DBSE Board : शिक्षा मंत्रालय दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) को कर सकता है बंद.

DBSE Board : शिक्षा मंत्रालय जल्द ही आप सरकार द्वारा स्थापित दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) को बंद कर सकता है। शिक्षा निदेशालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डीबीएसई से संबद्ध 56 एसओएसई (स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस) स्कूलों का संचालन सीबीएसई को सौंपने की तैयारी चल रही है।

सीबीएसई बोर्ड के तहत छात्रों को मिलेगा दाखिला

सूत्रों ने बताया कि एसओएसई स्कूल में कक्षा 9 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जल्द ही आयोजित की जाएगी और चयनित छात्रों को सीबीएसई बोर्ड के तहत दाखिला दिया जाएगा। निदेशालय जल्द ही दाखिला प्रक्रिया के लिए आयोजित परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करने जा रहा है।

उप शिक्षा निदेशक ने अपने एक आदेश में इसका जिक्र भी किया है। जिसमें वर्ष 2025-26 में कक्षा 9 में दाखिला लेने वाले छात्रों का कक्षा 10वीं का बोर्ड रजिस्ट्रेशन सीबीएसई में किया जाएगा।

प्रमाण पत्र की वैधता क्या होगी?

अब सवाल यह उठता है कि अगर डीबीएसई बोर्ड के छात्रों का सीबीएसई बोर्ड में दाखिला होगा तो अब तक डीबीएसई से कक्षा 10वीं पास करने वाले छात्रों को मिले पास प्रमाण पत्र की वैधता क्या होगी? चूंकि छात्रों का 10वीं पास सर्टिफिकेट पूरे देश में मान्य है। अब से कुछ साल बाद ये बच्चे किसे बताएंगे कि दिल्ली में तीन साल तक डीबीएसई नाम का बोर्ड खुला था।

जब सीबीएसई अधिकारियों से डीबीएसई के नौवीं कक्षा के छात्रों को इसी सत्र से सीबीएसई में दाखिला देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर सरकार अनुरोध करती है कि हम डीबीएसई बोर्ड चलाने में असमर्थ हैं और डीबीएसई छात्रों को सीबीएसई में दाखिला देना चाहते हैं तो उनके अनुरोध पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

डीबीएसई से संबद्ध छह प्रकार के एसओएसई स्कूल

इस समय दिल्ली में डीबीएसई से संबद्ध छह प्रकार के एसओएसई स्कूल हैं। पहला एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित), दूसरा मानविकी, तीसरा हाई-एंड 21वीं सदी कौशल, चौथा प्रदर्शन और दृश्य कला, पांचवां सशस्त्र बल तैयारी स्कूल और छठा दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल है।

उल्लेखनीय है कि आप सरकार ने 6 मार्च 2021 को दिल्ली कैबिनेट की बैठक में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दी थी। इस बोर्ड का गठन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों को कट्टर देशभक्त, अच्छा इंसान और आत्मनिर्भर बनाने की बात कही थी।

काउंसिल ऑफ बोर्ड्स ऑफ स्कूल एजुकेशन ऑफ इंडिया (COBSE) ने DBSE को सदस्यता प्रदान की थी। COBSE भारत में स्कूली शिक्षा बोर्डों की मान्यता की पुष्टि करता है। आप सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 30 SOSE स्कूलों को DBSE से संबद्ध किया।

Leave a Comment