Tejashwi Yadav Voter ID Controversy : EPIC नंबर पर घिरे तेजस्वी यादव, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, BJP ने पूछे तीखे सवाल.

Tejashwi Yadav Voter ID Controversy : चुनाव आयोग की मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले राजद नेता तेजस्वी यादव, जिन्होंने EPIC नंबर दिखाकर और मतदाता सूची में अपना नाम न होने का दावा करके, खुद सवालों के घेरे में आ गए हैं।

भाजपा ने कुछ दस्तावेज़ दिखाकर दावा किया है कि तेजस्वी ने कल मीडिया को जो EPIC नंबर दिखाया था, वह फ़र्ज़ी था। उनके 2020 के चुनावी हलफ़नामे में जो EPIC नंबर दर्ज है, वही नंबर वर्तमान में मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज है।

संबित पात्रा ने उठाए सवाल

भाजपा सांसद और प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने सवाल उठाया कि तेजस्वी के पास दो वोटर कार्ड कैसे आए? उन्होंने SIR का विरोध कर रही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए यह भी सवाल उठाया कि जब राजद के बड़े नेता दो EPIC नंबर दिखा रहे हैं, तो क्या बूथ लूटने वाले कांग्रेस और राजद के लोगों के भी दो मतदाता पहचान पत्र बन गए हैं?

भाजपा प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग की हालिया मतदाता सूची में अपना नाम न होने के बारे में बोला गया झूठ बेनकाब हो गया है।

संबित पात्रा का आरोप

उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव ने बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सार्वजनिक रूप से जो EPIC नंबर दिया था, वह था – RAB2916120, जिसे वेबसाइट पर डालकर दिखाया गया और कहा गया कि उस पर उनका नाम कहीं नहीं दिख रहा है, यानी उनका नाम हटा दिया गया है।

डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि चुनाव आयोग और पटना के रिटर्निंग ऑफिसर सह ज़िलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने पूरे मामले की सच्चाई सामने लाकर साफ़ कर दिया है कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं।

तेजस्वी यादव का नाम कहाँ दर्ज है?

उनका नाम मतदाता सूची में भी दर्ज है और उनका EPIC नंबर भी मौजूद है। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा क्षेत्र में तेजस्वी यादव का नाम दीघा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 2004, पुस्तकालय भवन, पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में क्रमांक 416 पर दर्ज है।

चुनाव आयोग द्वारा दिए गए EPIC नंबर से तेजस्वी यादव का पूरा विवरण सामने आ गया है। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव के नामांकन हलफनामे में यही EPIC नंबर दिया था और इसी के आधार पर उन्होंने पिछला चुनाव भी लड़ा था। वह EPIC नंबर RAB0456228 था।

भाजपा ने उठाए सवाल

इस तरह तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबर सामने आए हैं। भाजपा ने तेजस्वी और राजद से पूछा है कि तेजस्वी यादव के पास दो EPIC नंबर कैसे हैं? कौन सा सही है? क्या उन्होंने जानबूझकर भ्रम फैलाने के लिए गलत नंबर पढ़ा? या उनका कोई और इरादा था? क्या तेजस्वी यादव के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं? क्या यही वजह है कि तेजस्वी यादव SIR से डरते हैं?

उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक दलों के लगभग 1,50,000 BLA में से एक भी किसी BLO के पास शिकायत लेकर नहीं गया। 3223 नए नाम जोड़ने के लिए आवेदन ज़रूर दिए गए हैं, लेकिन किसी ने यह नहीं कहा कि मेरा या मेरे परिवार का नाम गलत तरीके से हटाया गया है। सवाल यह है कि राजद के ये 47,526 BLA क्या कर रहे हैं?

चुनाव आयोग ने तेजस्वी को नोटिस जारी किया

तेजस्वी के अनुसार, उन्होंने जो मतदाता पहचान पत्र संख्या (RAB2916120) साझा की है, वह रिकॉर्ड में नहीं है। इस पर संज्ञान लेते हुए, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया है और मतदाता पहचान पत्र संख्या RAB2916120 का विवरण माँगा है ताकि इसकी जाँच की जा सके।

चुनाव आयोग ने रविवार को राजद नेता तेजस्वी यादव से जाँच के लिए मतदाता पहचान पत्र जमा करने को कहा, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वह उनके पास है, हालाँकि यह आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया था।

Leave a Comment