Tejas : अगले महीने सेना को मिलेंगे दो तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान.

Tejas  : एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अगले महीने सेना को दो अत्याधुनिक स्वदेशी तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमान सौंप सकती है। रक्षा सचिव आरके सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सरकार ने एक और खेप की खरीद को मंजूरी दी
भारतीय वायुसेना ने पहले हुए अनुबंध के तहत तेजस मार्क-1A विमानों की आपूर्ति में हो रही देरी पर चिंता जताई थी। पिछले हफ्ते, सरकार ने लगभग 67,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 तेजस लड़ाकू विमानों की एक अतिरिक्त खेप को मंजूरी दी थी।

38 तेजस विमान पहले से ही सेवा में हैं
एक कार्यक्रम के दौरान, रक्षा सचिव ने कहा कि 38 तेजस विमान पहले से ही सेवा में हैं और लगभग 80 और विमानों का निर्माण किया जा रहा है। फरवरी 2021 में, रक्षा मंत्रालय ने वायुसेना के लिए 83 तेजस MK-1A विमानों की खरीद के लिए HAL के साथ 48,000 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे।

विमानों की डिलीवरी में देरी मुख्य रूप से अमेरिकी रक्षा कंपनी जीई एयरोस्पेस द्वारा एयरो इंजन की आपूर्ति में देरी के कारण हुई है।

मिग-21 की जगह तेजस लड़ाकू विमान को सेवा में लाया जाएगा

आपको बता दें कि तेजस लड़ाकू विमान को मिग-21 की जगह सेवा में लाया जाएगा। तेजस एक एकल इंजन वाला बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान है जो उच्च-खतरे वाले हवाई वातावरण में भी उड़ान भरने में सक्षम है।

Leave a Comment