National Mother Seeks Access : बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक अनोखे मामले में एक फर्टिलिटी सेंटर को आदेश दिया है कि वह एक मृत युवक के जमे हुए वीर्य को उसकी मां की याचिका पर फैसला आने तक सुरक्षित रखे।
दरअसल याचिकाकर्ता महिला के बेटे की कैंसर से जूझते हुए मौत हो गई थी। कैंसर से जूझते हुए शख्स ने अपने स्पर्म को फ्रीज करवा लिया था।
लेकिन शख्स की मौत के बाद फर्टिलिटी सेंटर उसकी मां को उसका वीर्य देने से मना कर रहा है। इसके बाद थक-हारकर मृत युवक की मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
जस्टिस मनीष पिताले ने कहा कि अगर सुनवाई से पहले यह वीर्य खराब हो गया तो याचिका का मकसद बेकार हो जाएगा। इसलिए वीर्य को सुरक्षित रखा जाए।
फर्टिलिटी सेंटर जमे हुए स्पर्म का सैंपल क्यों नहीं दे रहा है?
याचिका में महिला ने बताया है कि जब उसके बेटे को कैंसर का पता चला तो ऑन्कोलॉजिस्ट ने उसे वीर्य फ्रीज करवाने की सलाह दी थी, क्योंकि कीमोथेरेपी के कारण नपुंसकता की आशंका थी। परिवार से सलाह किए बिना बेटे ने इस विकल्प को चुना कि मरने के बाद वीर्य को नष्ट कर दिया जाए। 16 फरवरी को बिना कोई वसीयत छोड़े वे इस दुनिया से चले गए।