Health Mouth Signs : क्या आपके मुंह में दिख रहे हैं दिल की बीमारी के संकेत? इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज.

Health Mouth Signs  : आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लोग अपनी सेहत का ठीक से ध्यान नहीं रख पाते। मोटापे और डायबिटीज़ से लेकर दिल की बीमारियों का ख़तरा बढ़ गया है। अगर हमारे शरीर में कोई भी बीमारी होती है, तो हमें उसके कुछ संकेत पहले ही मिलने लगते हैं। इसी तरह, जब दिल कमज़ोर या बीमार होता है, तो उसके लक्षण सिर्फ़ सीने में दर्द या थकान तक ही सीमित नहीं रहते।

आपको बता दें कि कभी-कभी हमारा मुँह भी दिल से जुड़ी समस्याओं का संकेत देता है। मुँह के अंदर कुछ ऐसे बदलाव होने लगते हैं, जिन्हें नज़रअंदाज़ करना महंगा पड़ सकता है। अक्सर लोग मसूड़ों से खून आना, साँसों की दुर्गंध या कमज़ोर दाँत जैसी समस्याओं को मामूली समझकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कई बार ये लक्षण किसी गंभीर दिल की बीमारी से जुड़े हो सकते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको मुँह में दिखने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिल की बीमारी की ओर इशारा करते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं.

मसूड़ों से खून आना
अगर आपके मसूड़े लाल हो जाते हैं, या बार-बार खून आ रहा है, तो आपको सावधान रहने की ज़रूरत है। यह भी दिल की बीमारी का संकेत हो सकता है। ऐसे बैक्टीरिया खून में जाकर दिल की नसों को नुकसान पहुँचाते हैं।

दांतों का ढीला होना या गिरना
अगर आपके दांत बिना किसी कारण के ढीले होने या गिरने लगते हैं, तो यह शरीर में लंबे समय से चली आ रही सूजन का असर हो सकता है। इससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

साँसों की दुर्गंध
अगर ब्रश करने के बाद भी आपके मुँह से बदबू आती है, तो समझ लीजिए कि आपका शरीर आपको कुछ संकेत दे रहा है। यह शरीर में अंदरूनी सूजन का संकेत हो सकता है। यह हृदय के लिए खतरनाक है।

छाले जल्दी ठीक न होना
अगर आपके मुँह में बार-बार छाले हो जाते हैं और वे जल्दी ठीक नहीं होते, तो यह कमज़ोरी या खराब रक्त संचार का संकेत हो सकता है। यह हृदय रोग का संकेत है।

बार-बार मुँह सूखना
अगर आपका मुँह बार-बार सूखता है, तो यह शरीर में पानी की कमी या रक्त प्रवाह कम होने का संकेत हो सकता है। इससे हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है। कई बार यह कुछ दवाइयों के सेवन से भी होता है।

जबड़ों में दर्द
अगर निचले जबड़े में अचानक तेज़ दर्द हो, जो छाती या गर्दन तक फैल रहा हो, तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। खासकर महिलाओं में, यह हार्ट अटैक का शुरुआती लक्षण हो सकता है।

Leave a Comment