Vande Bharat Express : दानापुर और जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। इस सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाएंगे।
यात्री दानापुर से जोगबनी तक का सफर आठ घंटे में पूरा करेंगे, जिसमें पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया स्टेशन शामिल होंगे।
वंदे भारत एक्सप्रेस में होंगे 16 रैक
रेलवे के अनुसार, 16 रैक वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह जोगबनी से रवाना होगी और दोपहर में दानापुर पहुँचेगी और रात में जोगबनी वापस लौटेगी। यह ट्रेन सीमांचल और नेपाल सीमा के यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करेगी।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे उद्घाटन की तैयारियों में जुटा है और ट्रायल के तुरंत बाद समय और किराए की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए छपरा से चलेंगी विशेष ट्रेनें
रेलवे प्रशासन ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 5 से 7 सितंबर तक कई जोड़ी परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इसमें छपरा जंक्शन से प्रयागराज रामबाग के लिए चलने वाली एक विशेष ट्रेन भी शामिल है।
05345 छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष ट्रेन 5 और 6 सितंबर को शाम 6:30 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन बलिया से शाम 7:40 बजे, गाजीपुर सिटी से रात 8:40 बजे और वाराणसी जंक्शन से रात 10:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 1:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी। वापसी में, 05346 प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-छपरा परीक्षा विशेष ट्रेन 6 और 7 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रयागराज रामबाग से प्रस्थान करेगी।
यह वाराणसी से दोपहर 1:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 3:35 बजे और बलिया से 4:35 बजे छूटकर शाम 5:45 बजे छपरा पहुँचेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि इन ट्रेनों में केवल साधारण द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) और मेमू कोच ही लगाए जाएँगे, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को सुविधा मिल सके।