Vande Bharat Express : मुजफ्फरपुर, बेतिया होते हुए पटना-गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द परिचालन की उम्मीद जगी है। पूर्व मध्य रेलवे ने इसका प्रस्तावित रूट तैयार कर पूर्वोत्तर रेलवे को भेज दिया है। वहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रस्तावित रूट को अंतिम मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद वंदे भारत का परिचालन शुरू हो सकेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे को भेजे गए प्रस्तावित रूट में बताया गया है कि वंदे भारत सुबह छह बजे गोरखपुर से पटना के लिए रवाना होगी। गोरखपुर से खुलने के बाद नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए पटना जाएगी। पटना से गोरखपुर के बीच यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज स्टेशनों पर रुकेगी। मालूम हो कि केंद्रीय बजट 2025-26 में ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। यह ट्रेन उनमें से एक है। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि वंदे भारत की कवायद शुरू कर दी गई है।
मुजफ्फरपुर में 10 मिनट रुकेगी वंदे भारत
यातायात विभाग के अधिकारी ने बताया कि पटना से मुजफ्फरपुर होते हुए गोरखपुर की दूरी करीब 400 किमी है। वंदे भारत यह दूरी पांच घंटे से भी कम समय में तय करेगी। यह सुबह छह बजे गोरखपुर से रवाना होगी और नरकटियागंज, बेतिया और बापूधाम मोतिहारी रुकते हुए 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद 11 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह दोपहर दो बजे पटना से रवाना होगी और तीन बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां से रवाना होकर रात आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
सप्ताह में छह दिन चलेगी
बताया जाता है कि वंदे भारत सप्ताह में छह दिन ही गोरखपुर-पटना के बीच चलेगी। फिलहाल गोरखपुर जंक्शन पर इसका मेंटेनेंस भी किया जाएगा।