Special Trains Running From Katihar : कटिहार से नौ महानगरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, गर्मी में यात्रियों को मिलेगी राहत.

Special Trains Running From Katihar : रेलवे प्रशासन ने कटिहार से 9 महानगरों के लिए कई ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें अलग-अलग दिन अलग-अलग महानगरों के लिए रवाना होंगी। यह जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर समर स्पेशल बुधवार 21 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन गुवाहाटी से 18:15 बजे रवाना होगी और शनिवार को 03:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। जबकि ट्रेन संख्या 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल रविवार 25 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन श्रीगंगानगर से 13:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को 00:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 06-06 फेरे के लिए चलेंगी। न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या छावनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

स्पेशल ट्रेन संख्या 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या छावनी ग्रीष्मकालीन स्पेशल रविवार, 18 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 13:40 बजे रवाना होगी और सोमवार को 09:30 बजे अयोध्या छावनी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05741 अयोध्या छावनी-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल सोमवार, 19 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन अयोध्या छावनी से 11:40 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 09:30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 07-07 फेरे के लिए चलेंगी। स्पेशल ट्रेन संख्या 02525 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन स्पेशल शुक्रवार, 11 अप्रैल से चल रही है। यह ट्रेन कामाख्या से 22:45 बजे रवाना होगी और रविवार को 08:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या समर स्पेशल रविवार, 13 अप्रैल से चल रही है। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 17:20 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 03:40 बजे कामाख्या पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 03-03 फेरे लगाएंगी।

कटिहार-अमृतसर समर स्पेशल
स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 कटिहार-अमृतसर समर स्पेशल बुधवार, 21 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन कटिहार से 21:00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार को 09:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर-कटिहार समर स्पेशल शुक्रवार, 23 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन अमृतसर से 13:25 बजे रवाना होगी और शनिवार को 23:45 बजे कटिहार पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें 06-06 फेरे लगाएंगी। स्पेशल ट्रेन नंबर 05952 न्यू तिनसुकिया- SMVT बेंगलुरु समर स्पेशल गुरुवार, 17 अप्रैल से शुरू होगी। यह ट्रेन न्यू तिनसुकिया से 18:45 बजे रवाना होगी और रविवार को 09:00 बजे SMVT बेंगलुरु पहुँचेगी। ट्रेन नंबर 05951 SMVT बेंगलुरु – न्यू तिनसुकिया समर स्पेशल रविवार, 20 अप्रैल से शुरू होगी। यह ट्रेन SMVT बेंगलुरु से 23:20 बजे रवाना होगी और बुधवार को 13:50 बजे न्यू तिनसुकिया पहुँचेगी। दोनों ट्रेनें 11 ट्रिप चलेंगी।

Leave a Comment