Railway News : बिहार के गया से दिल्ली के लिए एक नई अमृत भारत ट्रेन 22 अगस्त 2025 यानी आज से शुरू होने जा रही है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस ट्रेन के समय और ठहराव समेत अन्य जानकारी जारी कर दी है। अगर आपको लगता है कि यह ट्रेन आपकी यात्रा को भी सुगम बनाएगी, तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ही गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। प्रधानमंत्री ने वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई है। बौद्ध सर्किट ट्रेन का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संपर्क को बढ़ावा देना है। पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार, आम लोग 28 अगस्त से इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे।
यह आपके लिए कब उपलब्ध होगी
पूर्व मध्य रेलवे का कहना है कि ट्रेन संख्या 13697 गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस गया से 16:30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुँचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 13698 दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस दिल्ली से 14 बजे प्रस्थान करेगी और 8.55 बजे गया पहुँचेगी। यह ट्रेन दिल्ली और गया के बीच कुल 9 स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचेगी।
ट्रेन संख्या 13697, 28 अगस्त 2025 से गया से रविवार और गुरुवार को चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 13698, 29 अगस्त 2025 से अगले आदेश तक दिल्ली से सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। इस ट्रेन में 11 जनरल कोच होंगे, जबकि 8 स्लीपर कोच होंगे। स्लीपर कोच में आरक्षण के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। गया से दिल्ली तक स्लीपर कोच में आरक्षण के लिए आपको 560 रुपये देने होंगे।
किस स्टेशन पर रुकेगा?
गया-दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस दोनों शहरों के बीच अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना साहिब दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सूबेदार गंज, गोविंदपुरी, टूंडला और गाजियाबाद के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों में से एक है। अमृत भारत एक्सप्रेस गया और दिल्ली जंक्शन के बीच की दूरी तय करने में कुल 19 घंटे 30 मिनट का समय लेगी। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच कुल 983 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
वैशाली और कोडरमा के बीच नई फास्ट मेमू ट्रेन
रेलवे ने वैशाली और कोडरमा के बीच एक नई फास्ट मेमू ट्रेन भी शुरू की है। ट्रेन संख्या 03624 गया-वैशाली मेमू फास्ट पैसेंजर (एकतरफ़ा) और ट्रेन संख्या 03626 गया-कोडरमा फास्ट मेमू पैसेंजर को उद्घाटन विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया गया।





