Namo Bharat Train : बिहार में एक और रूट पर चलेगी नमो भारत ट्रेन.

Namo Bharat Train : बिहार में एक और रूट पर नमो भारत (वंदे मेट्रो) ट्रेन चलेगी। नमो भारत ट्रेन को पटना से गयाजी या बक्सर तक चलाने की तैयारी की जा रही है। रेलवे की ओर से दोनों रूट पर इस ट्रेन को चलाने की व्यवहार्यता देखी जा रही है। हाल ही में बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन पटना से मधुबनी जिले के जयनगर तक चलाई गई थी। अब इस ट्रेन को पटना से दूसरे शहर तक चलाने की तैयारी चल रही है।

दरअसल, जयनगर से चलने वाली नमो भारत ट्रेन का रैक पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 8 घंटे तक खड़ा रहता है। यह ट्रेन सुबह 10 बजे पटना पहुंचती है और शाम करीब 6 बजे जयनगर के लिए खुलती है। इस समयावधि का दूसरे रूट पर उपयोग करने की लगातार मांग हो रही है। ऐसे में रेलवे इस बात पर विचार कर रहा है कि इस अवधि में इसका परिचालन पटना से बक्सर या गयाजी तक किया जाए।

अभी तक रेलवे ने कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया है। पटना से बक्सर और गयाजी इन दोनों रूटों पर नमो भारत ट्रेन के परिचालन की समयावधि देखी जाएगी। इसके बाद ही रेलवे कोई निर्णय लेगा। दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम आधार राज ने बताया कि नमो भारत ट्रेन को उस रूट पर चलाया जाएगा जो चलाने में आसान और सुविधाजनक हो।

पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन की शुरुआत पिछले महीने ही हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को वर्चुअली इसे हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन पटना से जयनगर के बीच हफ्ते में 6 दिन चल रही है। पहले इसका नाम वंदे मेट्रो था। इसका किराया 85 रुपये से शुरू होकर 340 रुपये तक है। नमो भारत ट्रेन को कम दूरी के शहरों के बीच चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है।

Leave a Comment