IRCTC Plan Opportunity : IRCTC 25 जुलाई को भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है। सफदरजंग स्टेशन से रवाना होने वाली यह ट्रेन 17 दिनों में रामायण यात्रा पूरी करके दिल्ली लौटेगी।
कहां-कहां जाएगी ट्रेन?
यात्रा के दौरान यात्रियों को अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम आदि स्थानों पर ले जाया जाएगा। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ से भी यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे।
यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। ट्रेन में दो रेस्टोरेंट, आधुनिक किचन, शॉवर क्यूबिकल, फुट मसाजर आदि हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद हैं।
यात्रा का खर्च कितना होगा?
यात्री IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं। प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं। यह ट्रेन 17 दिनों में कुल 7,600 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। टिकट की कीमत थर्ड क्लास के लिए 1.18 लाख रुपये, सेकंड क्लास के लिए 1.40 लाख रुपये और फर्स्ट क्लास के लिए 1.66 लाख रुपये है। यात्रियों के लिए होटल और खाने का खर्च भी इस पैकेज में शामिल है।





