Dhanbad Neelanchal Express : पुरी और आनंद विहार के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस का रूट अस्थायी रूप से बदल दिया गया है। शुक्रवार को चलने वाली 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और उतरेटिया होकर चलेगी। यह ट्रेन अमेठी, गौरीगंज और रायबरेली में नहीं रुकेगी।
शुक्रवार को आसनसोल-जसीडीह रूट से चलने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल और 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल भी दोनों तरफ से रूट बदलेगी। अमेठी, गौरीगंज और रायबरेली में इनका ठहराव नहीं होगा।
इसके साथ ही 31 मई को चलने वाली 13168 आगरा कैंट-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे नियंत्रित किया जाएगा।
रेलवे ने बताया कि लखनऊ रेल मंडल के रायबरेली और गंगागंज के बीच अंडरपास निर्माण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते ट्रेन रूट बदलकर चलेगी।
धनबाद होकर सप्ताह में दो दिन चलने वाली दरभंगा-चर्लापल्ली एक्सप्रेस को एलएचबी रैक से चलाने की तिथि में फिर बदलाव किया गया है।
पहले तिथि 29 जुलाई से तय की गई थी। बाद में तिथि बदलकर 29 मई कर दी गई। अब गुरुवार को एक बार फिर जुलाई से एलएचबी रैक से चलाने की घोषणा की गई।
17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 29 जुलाई से और 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस एक अगस्त से पारंपरिक आईसीएफ कोच की जगह अत्याधुनिक एलएचबी कोच के साथ चलेगी। फिलहाल सेकेंड एसी के दो,
थर्ड एसी के सात, स्लीपर के 11 और जनरल के दो कोच जोड़े जा रहे हैं। एलएचबी में रूपांतरण होने पर थर्ड एसी के छह और स्लीपर के आठ कोच ही जुड़ेंगे। स्लीपर के तीन कोच और थर्ड एसी का एक कोच कम किया जाएगा तथा सामान्य श्रेणी के चार कोच जोड़े जाएंगे।
धनबाद-पटना इंटरसिटी 10 जुलाई से एलएचबी रैक से चलेगी
धनबाद से जसीडीह, झाझा होते हुए पटना जाने वाले यात्रियों को जुलाई से चमचमाती एलएचबी कोच में यात्रा करने का मौका मिलेगा। रेलवे ने धनबाद-पटना इंटरसिटी के साथ-साथ बरकाकाना-पटना और पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस को एलएचबी रैक से चलाने की तिथि घोषित कर दी है।
13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस 10 जुलाई से एलएचबी कोच के साथ चलेगी और वापसी में 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी 14 जुलाई से एलएचबी कोच के साथ चलेगी।
13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस 10 जुलाई से एलएचबी कोच के साथ चलेगी और 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस 14 जुलाई से और 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस 12 जुलाई से और 13347 बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस 13 जुलाई से एलएचबी कोच के साथ चलेगी।
एलएचबी में बदलाव के कारण सेकेंड एसी के एक की जगह दो कोच, थर्ड एसी के तीन की जगह चार कोच, स्लीपर के सात की जगह छह कोच और जनरल क्लास के छह कोच जोड़े जाएंगे।