Bihar Train News : बिहार में रेल यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे की ओर से कई काम किए जा रहे हैं. इसी बीच बिहार के लोगों के लिए बड़ी खबर आई है. दरअसल, अब बापूधाम मोतिहारी से शिवहर तक का सफर आसान होने जा रहा है. खबरों की मानें तो सीधी रेल सेवा शुरू होने जा रही है, जिसके लिए रूट सर्वे का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि शिवहर ही नहीं, बल्कि यहां से रेल यात्री सीतामढ़ी भी जा सकेंगे. रूट सर्वे का काम भी इसी महीने शुरू हो सकता है.
रूट सर्वे पर इतना आएगा खर्च
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि करीब 51 किलोमीटर के इस रूट पर सर्वे कार्य में 72.15 लाख रुपये खर्च होंगे. रूट सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने पैसे आवंटित कर दिए हैं. सर्वे करने वाली कंपनी ने पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज में अपना बेस भी बना लिया है. यहां रूट सर्वे का काम पूरा होने के बाद डीपीआर तैयार होगा. जिसे मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा. रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और टेंडर होते ही निर्माण कार्य को हरी झंडी मिल जाएगी।
बापूधाम मोतिहारी से शिवहर जाना होगा आसान
आपको बता दें कि बापूधाम मोतिहारी से शिवहर रेल लाइन के रूट में पड़ने वाले ढाका, चिरैया, पताही आदि इलाकों के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है। सर्वे में मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, डिजाइन, रेलवे स्टेशन, हॉल्ट, अंडरपास, आरओबी, बड़ा पुल, विद्युतीकरण आदि पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। गौरतलब है कि बूढ़ी गंडक नदी पर बनने वाला बड़ा रेल पुल भी इस परियोजना का खास हिस्सा होगा। वहीं, इस रूट पर रेल लाइन बनने से पूर्वी चंपारण और शिवहर दोनों जिलों के कई गांवों के लोगों को फायदा होगा।
शिवहर से सीतामढ़ी के बीच प्रस्तावित रेल लाइन
इसके अलावा शिवहर से सीतामढ़ी के बीच प्रस्तावित रेल लाइन के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है और भूमि अधिग्रहण का काम भी शुरू हो चुका है। खबरों के मुताबिक, इस परियोजना को 2006-07 में रेल बजट में शामिल किया गया था। पहले इसके निर्माण की लागत 221 करोड़ रुपये बताई गई थी, लेकिन अब यह बढ़कर 926 करोड़ रुपये हो गई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस परियोजना से रेल यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा।





