ATMs Be Available In Trains Soon : आरामदायक कुर्सियों से लेकर मोबाइल फोन चार्जिंग और लैंप तक, कई आधुनिक सुविधाएं अब ट्रेन में उपलब्ध हैं। हालांकि, रेलवे के विकास का यह सिलसिला अभी थमा नहीं है। खबर है कि रेलवे ने ट्रेनों में एटीएम यानी ऑटोमेटेड टेलर मशीनों का परीक्षण शुरू कर दिया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इसे बड़े पैमाने पर कब लागू किया जाएगा।
मध्य रेलवे (सीआर) ने मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल बेसिस पर एटीएम लगाया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह एटीएम एक निजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है और इसे इस दैनिक एक्सप्रेस सेवा के वातानुकूलित चेयर कार कोच में लगाया गया है। उनके मुताबिक, इसे जल्द ही यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने कहा, ‘एटीएम को पंचवटी एक्सप्रेस में ट्रायल बेसिस पर लगाया गया है।’ रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां पहले अस्थायी पेंट्री थी। ट्रेन चलने के दौरान सुरक्षा और पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक शटर डोर भी लगाया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस कोच में जरूरी बदलाव मनमाड़ रेलवे वर्कशॉप में किए गए। पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन के बीच रोजाना चलती है। ट्रेन एक तरफ का सफर करीब 4 घंटे 35 मिनट में पूरा करती है।