Ara News : गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मध्य रेलवे की बड़ी पहल, आरा होकर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें.

Ara News : गर्मी की छुट्टियों में दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से आने-जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे एवं उसके क्षेत्राधिकार से कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

बेंगलुरू एवं मैसूर तक जाएगी

जिसमें ट्रेन संख्या 06211/12 मैसूर दरभंगा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से 3 जून तक हर मंगलवार को मैसूर से 20.30 बजे रवाना होकर 23.25 बजे बेंगलुरू, अगले दिन 7.20 बजे हुबली, 18.50 बजे पुणे तथा शुक्रवार को 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी, जो 1 बजे दीन दयाल उपाध्याय, 2.18 बजे बक्सर, 3.03 बजे आरा, 3.50 बजे पटना रुकेगी।

वापसी यात्रा के लिए ट्रेन समय सारणी

वापसी यात्रा पर, यह ट्रेन दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को 15.45 बजे प्रस्थान करेगी, पटना 20.10 बजे, आरा 21.03 बजे, दीन दयाल उपाध्याय 21.48 बजे, पुणे सोमवार को 2.55 बजे, हुबली 14.35 बजे, बैंगलोर 23.55 बजे और मैसूर मंगलवार को 3.00 बजे पहुंचेगी।

8 अप्रैल से दानापुर समर स्पेशल ट्रेन

दानापुर से पुणे अनारक्षित समर स्पेशल आरा होते हुए 8 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी, आरा में 3 बजे रुकेगी और 6 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 8.30 बजे प्रस्थान करेगी, 9 बजे आरा में रुकेगी और अगले दिन 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

Leave a Comment