Amrit Bharat Express : बिहार को जल्द मिल सकती हैं दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, मुजफ्फरपुर से हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच प्रस्ताव.

 Amrit Bharat Express : बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है। बिहार को जल्द ही दो अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। आईआरसीटीसी और रेलवे इस पर मंथन में जुटे हैं। मुजफ्फरपुर के वाशिंग पिट का अभी तक विद्युतीकरण नहीं हो पाया है, जिसके कारण अमृत भारत का मेंटेनेंस अटक रहा है। आईआरसीटीसी ट्रेन के रूट और उन स्टेशनों पर आने-जाने वालों की संख्या देख रहा है। यात्रियों द्वारा खाना खरीदने और खाने की रिपोर्ट गोपनीय तरीके से तैयार की जा रही है। कहा जा रहा है कि दोनों बिंदुओं पर बहुत जल्द निर्णय ले लिया जाएगा। इसके बाद अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए रूट और पूरी व्यवस्था तैयार की जाएगी। बताया जा रहा है कि सब कुछ तैयार है। सिर्फ अंतिम मंजूरी की जरूरत है। इसके बाद परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। अमृत भारत एक्सप्रेस पुश-पुल तकनीक से चलती है। इसके लिए वाशिंग पिट का विद्युतीकरण होना चाहिए। साथ ही वाशिंग पिट पर अप और डाउन दिशा से परिचालन के लिए लाइन होनी चाहिए। मुजफ्फरपुर जंक्शन के वाशिंग पिट का संशोधन तो किया गया है, लेकिन अभी उसका विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। इस वजह से परिचालन में देरी हो रही है।

बरौनी या समस्तीपुर में तुरंत हो सकता है मेंटेनेंस

बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने मुख्यालय को बरौनी या समस्तीपुर में तुरंत मेंटेनेंस कराने का प्रस्ताव दिया है। यहाँ से परिचालन अवधि मात्र डेढ़ घंटे की है। फिलहाल रेलवे की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान या निर्देश जारी नहीं किया गया है। डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि वाशिंग पिट मॉडिफिकेशन का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। फिर परिचालन की सभी बाधाएँ दूर हो जाएँगी।

दो अमृत भारत ट्रेनों का हो रहा है संचालन

सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर से मुजफ्फरपुर-हावड़ा और मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशनों के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन का प्रस्ताव पूर्व रेलवे को पहले ही भेजा जा चुका है। वर्तमान में सहरसा-एलटीटी अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में दो दिन मुजफ्फरपुर होकर किया जा रहा है। इसके अलावा, दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार तक एक अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन होता है। यह सप्ताह में चार दिन चलती है। ज्ञात हो कि बिहार से केवल दो अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन नियंत्रण समस्तीपुर रेल मंडल के अधीन है।

Leave a Comment