Upcoming Movie and OTT Releases : हर हफ्ते एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में OTT के जरिए सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। सोमवार से नए महीने का नया हफ्ता शुरू हो गया है। उसी के आधार पर आज हम आपको अपकमिंग थ्रिलर्स की लिस्ट बताएंगे जो OTT (जून 2025 में OTT रिलीज) पर और 2 जून से 8 जून के बीच सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।
टूरिस्ट फैमिली
सिनेमाघरों में अपनी बेहतरीन कहानी से फैंस का दिल जीतने वाली साउथ की फिल्म टूरिस्ट फैमिली ने OTT के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। यह सोमवार 2 जून से OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है तो अब आप इसे आसानी से OTT पर देख सकते हैं।
स्टोलन
अभिनेता अभिषेक बनर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्टोलन 4 जून बुधवार को मशहूर OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। फिल्म में राजस्थान के एक गांव की कहानी दिखाई गई है, जो एक बच्चे के अपहरण से जुड़ी है। स्टोलन को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में खूब तारीफें मिल चुकी हैं।
ठग लाइफ
साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन अपनी एक्शन थ्रिलर ठग लाइफ के साथ सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म 5 जून से दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा है।
जाट
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली सनी देओल की जाट अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी रिलीज होगी। खबर है कि एक्शन थ्रिलर जाट 5 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर हाउसफुल 5 इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर लिस्टेड है। लंबे इंतजार के बाद कॉमेडी फिल्म 6 जून से बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला की सफल फिल्म फ्रेंचाइजी हाउसफुल की यह पांचवीं किस्त है।
महारानी सीजन 4
हुमा कुरैशी अभिनीत वेब सीरीज महारानी सभी की पसंदीदा मानी जाती है। इस शो का चौथा सीजन यानी महारानी 4 रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसे 6 जून से सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
छल कपट: द डिसेप्शन
अगर आपको क्राइम थ्रिलर देखना पसंद है, तो इस हफ्ते आपके पास छल कपट- द डिप्रेशन जैसा शानदार शो आने वाला है। इस शो में मिर्जापुर से फैंस का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस वेब सीरीज को आप शुक्रवार 6 जून से जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे।
मर्सी फॉर नन
कोरियन क्राइम थ्रिलर ड्रामा के तौर पर इस हफ्ते की वेब सीरीज मर्सी फॉर नन आपका खूब मनोरंजन कर सकती है। इस शो का पहला सीजन 6 जून से नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा।