Swara Bhasker : बॉलीवुड का सबसे विवादित शॉट देने वाली हसीना.

बॉलीवुड में अब बोल्ड सीन कोई नई बात नहीं रही,  लेकिन कुछ ही साल पहले ऐसे सीन्स चर्चा का विषय रहते थे। लोग इन सीन्स को लेकर खूब बाते करते थे। एक्टर्स की भी चर्चा होती थी जो इन सीन्स में नजर आते थे। साल 2018 में एक ऐसा ही सीन चर्चा में आ गया था। इस सीन में एक हीरोइन नजर आई थीं, जिन्हें 10 सेकंड में ही बवाल मचा दिया था। इस सीन को बॉलीवुड के सबसे बोल्ड सीन के तौर पर देखा गया और आज भी ये सबसे बोल्ड सीन्स में गिना जाता है। इस सीन को करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि विवादों में रहने वाली हसीना स्वारा भास्कर है, जो कभी अपने बयानों तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी में बनी रहती हैं।

ये सीन ले आया था फूचाल

जब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में एक बेहद साहसिक सीन किया तो पूरे देश में चर्चा का तूफान उठ खड़ा हुआ। इस सीन में स्वरा का किरदार वाइब्रेटर का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया था, जो उस समय भारतीय समाज के लिए एक बड़ी सांस्कृतिक क्रांति साबित हुआ। जहां भारत में इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग हुई, वहीं विदेशी मीडिया ने इसे महिलाओं की नई सोच और आत्म-स्वीकृति के प्रतीक के रूप में सराहा। प्रसिद्ध अमेरिकी मैगजीन वोग ने लिखा कि यह सीन भारतीय सिनेमा में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है, जहां महिला पात्र बिना किसी शर्म के अपनी कामुकता को खुले तौर पर स्वीकार कर रही है।

महिलाओं की आजादी का उठाया गया था मुद्दा

फिल्म की निर्माता एकता कपूर और बाकी कलाकारों ने भी इस सीन की बहादुरी की जमकर तारीफ की और माना कि इसने भारतीय फिल्मों में महिलाओं के प्रति नजरिए को बदलने में एक अहम भूमिका निभाई है। यह सीन न केवल मनोरंजन का हिस्सा था, बल्कि महिलाओं की आजादी और उनके अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी था। एक्ट्रेस अब फिल्मों से दूर हैं और बीते कुछ सालों से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। एक्ट्रेस ने युवा मुस्लिम सपा नेता से शादी कर अपना घर बचा लिया है।

Leave a Comment