OTT Release This Week: ‘केसरी 2’ से लेकर ‘द ट्रेटर्स’ तक, ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में-वेब सीरीज.

नया वीकेंड आ चुका है और हम अपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट के साथ तैयार हैं. राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू 2’ से लेकर इस बार करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ रिलीज हो चुका है.

केसरी चैप्टर 2
अक्षय कुमार और आर माधवन की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फैन्स अब इसे बेझिझक कभी भी ओटीटी पर देख सकते हैं.

राणा नायडू 2
राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ अपने दूसरे सीजन को लेकर आ चुका है. नेटफ्लिक्स पर ये रिलीज हुआ है. फैन्स इसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

द ट्रेटर्स
करण जौहर का शो ‘द ट्रेटर्स’ रिलीज हो गया है. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. इसमें 20 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स हैं जो एक-दूसरे के राज से पर्दाफाश करते नजर आएंगे.

छल कपटः द डिसेप्शन
जी5 पर मिस्ट्री थ्रिलर ‘छल कपट’ वेब सीरीज है. श्रेया पिलगांवकर इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं. ये क्राइम इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी पर आधारित है.

जाट
सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जाट’ नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. ये फिल्म है पावर पर आधारित. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था.

स्टोलन
अभिषेक बनर्जी की फिल्म ‘स्टोलन’ एक टेन्स थ्रिलर है. ये कहानी उन दो भाइयों की है जो एक मां से उसके बच्चे को छिनते हुए देख लेते हैं, वो भी विरान रेलवे स्टेशन पर. अमेजन प्राइम पर आप इसे देख सकते हैं.

शुभम
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शुभम’ एक हॉरर मूवी है, जो थियटर्स के बाद ओटीटी पर रिलीज की गई है. इसमें सामंथा काले कपड़े पहने तांत्रिक की भूमिका में नजर आ रही हैं. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
रीमा कागती की फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी नसीर शेख और बाकी के पार्टनर्स पर आधारित है जो मालेगांव के छोटे शहर में फिल्ममेकर बनने आते हैं.

Leave a Comment