Aaj Ka Panchang 22 June 2025 : 22 जून 2025, गुरुवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और विक्रम संवत 2082 के कालयुक्त संवत्सर के अंतर्गत आ रहा है। यह दिन हर दृष्टि से शुभ और फलदायी माना जाता है। अगर आप कोई नया काम शुरू करने, वाहन, मकान, कपड़े या आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आज का दिन अच्छा है। गुरुवार को ग्रहों की अनुकूल स्थिति कई राशियों के लिए भाग्य में वृद्धि के संकेत दे रही है। शुभ कार्यों के लिए शुभ और अशुभ समय जानना भी जरूरी है, ताकि आपका काम पूरा हो सके और शुभ फल प्राप्त हो सके। 22 जून रविवार 2025 का पंचांग
आषाढ़ कृष्ण पक्ष द्वादशी रात्रि –10:46 उपरांत त्रयोदशी
श्री शुभ संवत-2082, शक-1947, हिजरी सन्-1446-47
सूर्योदय 04:59
सूर्यास्त-06:43
सूर्योदय के समय नक्षत्र- भरणी के बाद कृत्तिका,
योग- सुकर्मा, करण- तैय,
सूर्योदय के समय ग्रहों का विचार- सूर्य- मिथुन, चंद्रमा- मेष, मंगल- सिंह, बुध- मिथुन, बृहस्पति- मिथुन, शुक्र-
मेष, शनि- मीन, राहु- कुंभ, केतु- सिंह
चौघड़िया- रविवार
उद्वेग प्रातः 06:00 बजे से प्रातः 7:30 बजे तक
चर प्रातः 07:30 बजे से प्रातः 09:00 बजे तक
प्रातः 09:00 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक लाभ
अमृत से सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक
काल दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
शुभ दोपहर 1:30 से दोपहर 3 बजे तक
रोग दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक
चिंता शाम 4:30 से शाम 6 बजे तक
उपाय: सुबह उठकर 108 बार ओम नमः शिवाय का जाप करें।
पूजा: ओम आदित्य विद्महे प्रभाकराय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात।
खरीदारी के लिए शुभ समय: सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक
राहु काल: शाम 4:30 से शाम 6:00 बजे तक
दिशाशूल – दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम





