Railways Summer Vacation Special Trains : ईद और नवरात्रि को लेकर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें.

Railways Summer Vacation Special Trains : गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें लंबे वीकेंड, ईद और नवरात्रि के मौके पर भी चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा मिलेगी और वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता सकेंगे। उत्तर रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों और लंबे वीकेंड को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें दिल्ली से कटरा, वाराणसी, पटना, सहरसा और इंदौर के लिए चलेंगी। इन ट्रेनों में अलग-अलग तरह के कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं। यहां देखें ट्रेनों की पूरी सूची.

इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

04085/04086 स्पेशल ट्रेन: नई दिल्ली से कटरा श्री माता वैष्णो देवी

04024/04023 स्पेशल ट्रेन: पुरानी दिल्ली से वाराणसी

04088/04087 स्पेशल ट्रेन: नई दिल्ली से पटना

04090/04089 स्पेशल ट्रेन: नई दिल्ली से सहरसा

04092/04091 स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन: नई दिल्ली से इंदौर

ये ट्रेनें 28 मार्च से 1 अप्रैल तक संचालित की जाएंगी। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से टिकट बुक करानी होगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे ने आने वाले लंबे वीकेंड को देखते हुए यह कदम उठाया है। ताकि यात्री सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

7 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मैहर, मदन महल, इटारसी, भुसावल से होकर गुजरेगी।

जानें ट्रेन की डिटेल

ट्रेन संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल

दिनांक: 07 अप्रैल से 30 जून, 2025

दिन: सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और शनिवार

समय: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी

ट्रेन संख्या 01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल

दिनांक: 08 अप्रैल से 01 जुलाई, 2025

दिन: सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और रविवार

समय: दानापुर से शाम 19.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शाम 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी

ट्रेन संख्या 01481/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल

चलेगी: 07 अप्रैल से 30 जून, 2025

दिन: सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार सप्ताह

01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल

08 अप्रैल से 24 जून, 2025 तक चलेगी

दिन: सप्ताह का प्रत्येक मंगलवार

ट्रेन संख्या 01145/01146 सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल

07 अप्रैल से 23 जून, 2025 तक चलेगी

दिन: सप्ताह का प्रत्येक सोमवार

ट्रेन संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल

08 अप्रैल से 24 जून, 2025 तक चलेगी

दिन: सप्ताह का प्रत्येक मंगलवार

ट्रेन संख्या 01155/01156 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल

11 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक चलेगी 2025

दिन: सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार

ट्रेन संख्या 08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल

03 मई से 28 जून, 2025 तक चलेगी

दिन: सप्ताह के प्रत्येक शनिवार

ट्रेन संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल

07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक चलेगी

दिन: सप्ताह के प्रत्येक सोमवार

Leave a Comment