CM Rekha Gupta Launched Ayushman Arogya Mandir : दिल्ली में HIMS सिस्टम की शुरुआत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने ली मोहल्ला क्लिनिक की जगह.

CM Rekha Gupta Launched Ayushman Arogya Mandir : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिजिटल स्वास्थ्य परिवर्तन के लिए HIMS का शुभारंभ किया है। अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) के साथ दिल्ली में सभी सरकारी सेवाएँ कागज़ रहित होंगी।

अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) के अंतर्गत, दिल्ली सरकार ने 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 8 जन औषधि केंद्र शुरू किए हैं।

इस प्रणाली में ओपीडी/आईपीडी पंजीकरण, लैब और रेडियोलॉजी एकीकरण, इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड, ऑपरेशन थिएटर प्रबंधन, इन्वेंट्री नियंत्रण और अस्पताल डैशबोर्ड जैसे 20 डिजिटल मॉड्यूल शामिल होंगे। इसके लिए अब तक सभी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। आइए समझते हैं कि दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किए गए आरोग्य मंदिर मोहल्ला क्लीनिकों से कितने अलग हैं।

आरोग्य मंदिर और मोहल्ला क्लीनिक में क्या अंतर है?

साफ़-सुथरे और चमकदार कमरे, रंगीन दीवारें, दवाओं और मरीजों के बैठने की बेहतर सुविधाएँ। हम इन निजी अस्पतालों की नहीं, बल्कि दिल्ली में खुले 34 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की बात कर रहे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान आरोग्य केंद्र का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 67 ऐसे ही आरोग्य मंदिर खुल गए हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर मोहल्ला क्लीनिक खोले गए थे। अब उनकी जगह आयुष्मान आरोग्य मंदिर ने ले ली है। आम आदमी पार्टी के मोहल्ला क्लीनिक और भाजपा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में क्या अंतर है? दरअसल, मोहल्ला क्लीनिक केवल दिल्ली और पंजाब में हैं, जबकि आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू है।

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में क्या-क्या सुविधाएँ हैं?

– गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव से लेकर प्रसवोत्तर तक देखभाल की सुविधा

– 105 दवाओं और 14 प्रकार की जाँचों की सुविधा

– पाँच प्रकार के कैंसर की जाँच

– बच्चों के लिए 12 प्रकार के टीकाकरण की सुविधा

– आउटसोर्सिंग के माध्यम से 79 प्रकार की जाँचों की सुविधा

– 8 प्रकार की रक्त जाँचों की सुविधा

– मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जाँचों की सुविधा

– पूरी तरह से निःशुल्क दवाएँ

– सप्ताह में 2 दिन योग कक्षाएँ

मोहल्ला क्लीनिक में क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध हैं?

– मोहल्ला क्लिनिक में सर्दी, बुखार, खांसी और फ्लू का इलाज होता है।

– मरीजों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श और आवश्यक दवाइयाँ मिलती हैं।

– रक्त, शुगर और हीमोग्लोबिन जैसी बुनियादी जाँचें की जाती हैं।

– गर्भवती महिलाओं की प्रारंभिक जाँच और देखभाल की सुविधा उपलब्ध है।

– बच्चों और वयस्कों के लिए आवश्यक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।

– गर्भवती महिलाओं के लिए प्रसव की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

– मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए परामर्श और आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध हैं।

आरोग्य मंदिर में ये सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं

इसके अलावा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध हैं। गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की देखभाल के लिए स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएँ, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर जैसी बीमारियों की जाँच और प्रबंधन, टीबी, कुष्ठ रोग जैसी संक्रामक बीमारियों की सुविधा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ही 14 प्रकार की लैब जाँचें की जाएँगी। एलएफटी, केएफटी, लिपिड जैसी 79 जाँचें बाहर से मुफ्त करवाने की सुविधा। साथ ही, सप्ताह में दो बार सोमवार और गुरुवार को योग कक्षा और बच्चों के टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।

Leave a Comment