WTC Final 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने चला तगड़ा दांव.

South Africa Cricket Team: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री मारी है और उसकी निगाहें खिताब जीतने पर होंगी।  WTC 2025 फाइनल के लिए अफ्रीकी स्क्वाड का पहले ही ऐलान हो चुका है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अब कंसल्टेंट के तौर पर साउथ अफ्रीका ने WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम से जोड़ा है।

स्टुअर्ट ब्रॉड के पास है अनुभव

WTC 2025 का फाइनल इंग्लैंड की धरती पर होना है और स्टुअर्ट ब्रॉड वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। ऐसे में अफ्रीकी टीम उनके अनुभव का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। स्टुअर्ट इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं और अभी तक वह केवल कमेंट्री ही कर रहे थे। अब कंसल्टेंट के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।

ब्रॉड ने लॉर्ड्स में किया है दमदार प्रदर्शन

स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में होती है और उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर 28 टेस्ट मैचों में 27.66 की औसत से 113 विकेट हासिल किए थे। वह इस मैदान पर जेम्स एंडरसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भी उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 28.96 की औसत से 153 विकेट लिए थे।

साउथ अफ्रीका के पास हैं दमदार गेंदबाज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर चुकी है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी टेम्बा बावुमा को मिली है। टीम में मार्को यानसन, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज शामिल हैं, जो किसी भी बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर सकते हैं।

WTC 2025 फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम: 

टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन माक्ररम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी

Leave a Comment