DPL Aution : डीपीएल के जरिए युवा खिलाड़ियों को मिल रहा नया मंच, नीलामी में इन नामों पर टिकी हैं निगाहें.

DPL Aution  : दिल्ली में युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर का मंच देने के लिए शुरू की गई दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) इन दिनों खेल जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है। युवा खिलाड़ी नीलामी की मेज पर अपने नाम के आगे ‘सोल्ड’ लिखे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार डीपीएल की नीलामी में कई उभरते चेहरे फ्रेंचाइजी की पहली पसंद बन सकते हैं।

प्रियांश आर्य और प्रिंस यादव जैसे खिलाड़ियों ने इस लीग के जरिए आईपीएल में क्रमश: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स में जगह बनाई। इस बार सबकी निगाहें 24 वर्षीय सनत सांगवान पर हैं, जो अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 7 मैचों में 385 रन बनाए हैं। उन्होंने डीडीसीए लीग में अब तक 8 शतक लगाए हैं।

सुमित माथुर पर रहेंगी सबकी निगाहें

सुमित माथुर एक प्रभावशाली ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं। फ्रेंचाइजी की भी उन पर निगाहें रहेंगी। 22 वर्षीय अर्पित राणा बल्लेबाजी में बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं। गेंदबाजी में रौनक वाघेला और हिमांशु चौहान की भी मांग हो सकती है। तेज गेंदबाज आयुष सिंह ने भी डीडीसीए लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी रफ्तार ने बल्लेबाजों को परेशान किया है।

ये बने हुए हैं चर्चा का विषय

इस बार विराट कोहली के 15 वर्षीय भतीजे आर्यवीर कोहली भी चर्चा में हैं, जिन्होंने इतनी कम उम्र में लीग में खेलने का फैसला किया है। साथ ही वीरेंद्र सहवाग के दो बेटे 15 वर्षीय वेदांत और 17 वर्षीय आर्यवीर सहवाग भी नीलामी में खरीदारों की नजर में हो सकते हैं। नीलामी 5 जुलाई को होगी।

विकेटकीपर बल्लेबाज प्रणव पंत का नाम भी इस बार चर्चा में है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से दिल्ली लौट रहे अनुभवी बल्लेबाज नीतीश राणा पर भी बड़ी बोली लगने की संभावना है। पूरी उम्मीद है कि डीपीएल के जरिए युवा खिलाड़ियों को नई उड़ान मिलेगी।

Leave a Comment