SSC CGL 2025: अगर आप भी एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एसएससी सीजीएल 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। इस भर्ती अभियान के जरिए के जरिए 14 हजार से अधिक पदों को भरा जाएगा।
SSC CGL 2025: क्या है आवेदन करने की लास्ट डेट?
SSC CGL 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई 2025 है। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 है। वहीं, आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 9 जुलाई को खुलेगी और 11 जुलाई 2025 को बंद होगी।
SSC CGL 2025: रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 14582 रिक्तियों(टेंटेटिव) को भरा जाएगा।
SSC CGL 2025: कैसे करें आवेदन
नीचे बताए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते हैं।
- आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां उम्मीदवारों को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म को भरें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
एग्जाम पैटर्न
इसके सेलेक्शन प्रोसेस में दो लेवल में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है- पहली टियर I और दूसरी टियर II की परीक्षा। टियर I की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जानकारी दे दें कि अंग्रेजी सेक्शन को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नकारात्मक अंकन यानी नेगेटिव मार्किंग भी होगी।