दक्षिण पश्चिम रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आरआरसी हुबली की आधिकारिक वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। अब सवाल आता है कि इसके लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी क्या है, तो आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के उत्तर से अवगत होते हैं।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए और उसके पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद/राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी/एससीवीटी) द्वारा जारी अनंतिम प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।
- इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु अधिसूचना की अंतिम तिथि तक 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिटल कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। । वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला/दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है।
चयन विधि
चयन प्रक्रिया अधिसूचना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर होगी। मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें उस ट्रेड में न्यूनतम 50% + आईटीआई अंक शामिल होंगे जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है (अर्थात मैट्रिकुलेशन और आईटीआई दोनों में कुल अंकों का 50%)। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिटल कर सकते हैं।