हर साल नीट की परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, इस साल भी 23 लाख से अधिक उम्मीदवार नीट 2025 की परीक्षा में शामिल हुए हैं। जानकारी दे दें कि नीट यूजी की परीक्षा के जरिए एमबीबीएस, बीडीएस,बीएएमएस, बीयूएमएस और कई बड़े संस्थानों में नर्सिंग के कोर्स में एडमिशन मिलते हैं। बता दें कि इस साल जून में नीट यूजी के रिजल्ट जारी किए जाएंगे। ऐसे में छात्रों को जानना है कि नीट यूजी में कितने नंबर लाने पर प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।
महंगी होती है प्राइवेट कॉलेज की फीस
अधिकांश छात्र कोशिश करते हैं वे अच्छे नंबर लाकर सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले लें, क्योंकि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। देश में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में फीस काफी ज्यादा महंगी है। एक अनुमान के मुताबिक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक होती है।
सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए कटऑफ
- जनरल कैटेगरी के लिए: 650+ नंबर
- ओबीसी कैटेगरी के लिए: 550+ नंबर
- एससी/एसटी कैटेगरी के लिए: 480+ नंबर (एससी) और 475+ नंबर (एसटी)
प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए कटऑफ
एक्सपर्ट के मुताबिक, जो छात्र प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस अफोर्ड कर सकते हैं, उन्हें प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले लेना चाहिए। बार-बार तैयारी कर अपना समय खराब नहीं करना चाहिए। ऐसे में अगर आप नीट यूजी में 300-500 नंबर ले आते हैं तो आपको आसानी से प्राइवेट कॉलेज के एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन मिल सकता है।