जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी JNU ने आज अपने आगामी एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए अपना कैलेंडर जारी कर दिया है, जो उम्मीदवार जेएनयू में पढ़ने का सपना देख रहे हैं वे इन कैलेंडर को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। जारी कैलेंडर में मानसून और शीतकालीन सेमेस्टर की तारीखें, परीक्षा तारीखें और छुट्टियों की जानकारी दी गई है।
कब चलेंगे मॉनसून सेमेस्टर?
एकेडमिक कैलेंडर की मानें तो मॉनसून सेमेस्टर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी। वहीं, सेमेस्टर की अवधि 9 जुलाई से 24 दिसंबर तय की गई है। 9 जुलाई से 9 दिसंबर तक कक्षाएं चलेंगी, जिसके बाद 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सेमेस्टर एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
कब होगा विंटर वेकेशन?
वहीं, कैलेंडर में कहा गया कि परीक्षा के रिजल्ट 30 दिसंबर को जारी किए जाएंगे, जबकि 26 दिसंबर से 9 जनवरी तक छात्रों को सर्दी की छुट्टियां यानी विंटर विकेशन मिलेंगे। इसके बाद विंटर सेमेस्टर 2026 के लिए 2026 के रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच आयोजित होंगी और यह सेमेस्टर 16 जनवरी से 26 मई तक आयोजित किया जाएगा।
कब होगा समर वेकेशन?
विंटर सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 मई से 26 मई तक आयोजित होंगे और रिजल्ट 10 जून को जारी होगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी समर वेकेशन का ऐलान कर देगी, जो 27 मई से 3 जुलाई तक रहेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी छात्रों और टीचरों से अनुरोध किया गया है कि वे तय तारीख के मुताबिक एकेडमिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए तैयार रहें।