B.Ed Entrance Exam Result : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस बार परीक्षा में कुल 3,04,980 अभ्यर्थियों ने स्थान पाया है। परीक्षा परिणाम डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में जारी किया गया।
परीक्षा परिणाम में मिर्जापुर के सूरज कुमार पटेल ने पहला स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं, भदोही की शीबा परवीन दूसरे और जौनपुर की शिवांगी यादव तीसरे स्थान पर रही हैं। परीक्षा में टॉप-10 स्थानों पर कुल आठ जिलों ने कब्जा किया है, जिसमें बिहार के अररिया जिले की एक छात्रा भी शामिल है।
इस साल परीक्षा के लिए कुल 3,44,546 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से करीब 3.05 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा एक जून को प्रदेश के 751 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस बार परीक्षा को पूरी तरह हाईटेक और नकल मुक्त बनाने के लिए एआई आधारित मॉनिटरिंग, फेस रिकग्निशन, बायोमेट्रिक अटेंडेंस और इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर जैसी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया।
परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए केवल तीन अभ्यर्थी पकड़े गए, जिनका परिणाम निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा का मूल्यांकन डबल ओएमआर स्कैनिंग से किया गया और मूल्यांकन प्रक्रिया की शुद्धता की भी विशेष जांच की गई।
परीक्षा परिणाम में कला वर्ग से 1,95,142, विज्ञान से 92,693, वाणिज्य से 14,783 और कृषि वर्ग से 2,462 अभ्यर्थी शामिल हैं। श्रेणीवार देखा जाए तो अनारक्षित वर्ग से 1,58,802, ओबीसी से 89,803, एससी से 55,475 और एसटी वर्ग से 900 अभ्यर्थियों को स्थान मिला है।
परिणाम जारी करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने तकनीक का बेहतरीन उपयोग कर परीक्षा को पारदर्शी, समयबद्ध और सफल बनाया है। उन्होंने विश्वविद्यालय की पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडे, राज्य समन्वयक प्रो. एसपी सिंह, सह-समन्वयक प्रो.
बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 के शीर्ष 10 उम्मीदवार
1. सूरज कुमार पटेल-मिर्जापुर
2. शीबा परवीन – भदोही
3. शिवांगी यादव – जौनपुर
4. प्रद्युम्न सिंह यादव-मऊ
5. रोशन रंजन – अररिया (बिहार)
6. अजीत शर्मा-शाहजहांपुर
7. विप्रस्थ त्यागी-मेरठ
8. विवेक शुक्ला-उन्नाव
9. मनीष मिश्रा-अलीगढ़
10. विवेक कुमार पटेल-वाराणसी