Street Vendors To Get 30000 RS Limit Credit Card : स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुशखबरी, पीएम-स्वनिधि योजना के तहत अब मिलेगा 30,000 रुपये लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड.

Street Vendors To Get 30000 RS Limit Credit Card : कोरोना काल में नरेंद्र मोदी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की थीं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) योजना भी शुरू की गई। इस योजना की शुरुआत कोविड-19 लॉकडाउन से प्रभावित स्ट्रीट वेंडर्स को राहत पहुंचाने के मुख्य उद्देश्य से की गई थी। इस योजना का उद्देश्य न केवल स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देकर उन्हें सशक्त बनाना है, बल्कि उनके समग्र आर्थिक विकास के लिए काम करना है। अब इस योजना के तहत सरकार क्रेडिट कार्ड भी दे रही है। इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30 हजार रुपये है। आइए जानते हैं योजना की डिटेल।

योजना की डिटेल

1 फरवरी को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने योजना के तहत क्रेडिट कार्ड देने का ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि अब लाभार्थियों को 30,000 की लिमिट वाले UPI लिंक्ड क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे। इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए जरूरी केवाईसी दस्तावेज आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड हैं। अन्य स्वीकार्य दस्तावेज पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मनरेगा कार्ड हैं।

50 हजार रुपये तक का लोन

पीएम स्वनिधि योजना के तहत वेंडर्स को तीन चरणों में 50,000 रुपये तक का लोन मिल सकता है।

पहली किस्त – 12 महीने के लिए 10,000 रुपये तक का लोन

दूसरी किस्त – 18 महीने के लिए न्यूनतम 15,000 रुपये और अधिकतम 20,000 रुपये

तीसरी किस्त – 36 महीने के लिए न्यूनतम 30,000 रुपये और अधिकतम 50,000 रुपये

लोन पाने के लिए किसी तरह की जमानत या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है। वहीं, मासिक किस्तों में पुनर्भुगतान करना होगा। इस योजना में 7% प्रति वर्ष की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है, जो तिमाही आधार पर सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाएगी। अगर लोन की अदायगी नियत तिथि से पहले की जाती है, तो पूरी सब्सिडी एक बार में ही जमा हो जाएगी। साथ ही, डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वाले वेंडर्स को प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। जो लोग अपना ऋण समय पर और जल्दी चुका देंगे, वे भविष्य में अधिक ऋण राशि के लिए पात्र होंगे।

Leave a Comment