PNG Rate : गेल इंडिया ने की गैस कीमतों में कटौती, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत.

PNG Rate  : उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। गेल इंडिया ने घरेलू पाइपलाइन गैस यानी पीएनजी, सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) और कमर्शियल व इंडस्ट्रियल पीएनजी गैस के दाम घटा दिए हैं। घरेलू पीएनजी अब 52.47 रुपये की जगह 49.97 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) मिलेगी। इस तरह उपभोक्ताओं को अब यह ढाई रुपये सस्ती मिलेगी। इसी तरह सीएनजी के दाम में भी एक रुपये की कमी आई है। अब उपभोक्ताओं को 86.67 रुपये प्रति किलोग्राम की जगह 85.67 रुपये ही खर्च करने होंगे।

कमर्शियल (होटल, रेस्टोरेंट) के लिए पीएनजी की कीमत अब 64.69 रुपये प्रति एससीएम की जगह 59.29 रुपये प्रति एससीएम होगी। इसी तरह इंडस्ट्रियल सेक्टर में पीएनजी 59.69 रुपये की जगह 58.95 रुपये प्रति एससीएम मिलेगी।

एक लाख उपभोक्ताओं के घरों तक पीएनजी पहुंचेगी। गेल इंडिया के प्रबंधक व प्रभारी सुशील कुमार और मुख्य प्रबंधक प्रवीण गौतम ने बताया कि वाराणसी में एक लाख से अधिक कनेक्शनों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर लगभग तैयार हो चुका है। इसमें से 46 हजार से अधिक कनेक्शनों में गैस आपूर्ति शुरू हो चुकी है।

गेल की ओर से 37 सीएनजी स्टेशन संचालित किए जा रहे हैं। इसमें नमो घाट और रविदास घाट पर दो फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी शामिल हैं। गेल इंडिया 37 हजार 500 से अधिक वाहनों को सीएनजी उपलब्ध करा रहा है। इसमें 15 हजार कार, 22 हजार ऑटो रिक्शा, पांच सौ बस, ट्रक और सीएनजी बाइक शामिल हैं।

Leave a Comment