Indigo Flight : इंडिगो ने बदला फ्लाइट ऑपरेशन का टर्मिनल, अब T2 से नहीं चलेगी कोई उड़ान.

Indigo Flight  : यात्रियों के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने एक अहम खबर दी है। कल यानी 15 अप्रैल से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) के टर्मिनल 2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानें अब टर्मिनल 1 से संचालित होंगी। इसका मतलब है कि कल से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें या तो T3 या T1 से उपलब्ध होंगी।

कहां से मिली जानकारी?

इंडिगो एयरलाइंस ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। इसके साथ ही एयरलाइन अपने सभी यात्रियों और उनके ट्रैवल एजेंटों को एसएमएस, कॉल और ईमेल के जरिए इस बदलाव की जानकारी दे रही है।

एयरपोर्ट जाने से पहले चेक करें

इंडिगो का कहना है कि यात्रियों को IGI एयरपोर्ट जाने से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपना पीएनआर चेक कर लेना चाहिए, ताकि आपको पता रहे कि आपकी फ्लाइट किस टर्मिनल से उड़ान भरेगी या उतरेगी। पीएनआर एक तरह का बुकिंग रेफरेंस नंबर होता है।

इंडिगो ने क्या कहा

इंडिगो ने एक बयान में कहा, “हमारा प्रयास हमेशा अपने यात्रियों को किफ़ायती, समय पर, विनम्र और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करना होगा।” इसका मतलब है कि इंडिगो हमेशा अपनी सेवा में सुधार करने के लिए तैयार है। अगर आपको किसी तरह की मदद की ज़रूरत है या कोई सवाल है, तो आप इंडिगो की ग्राहक सेवा टीम से +0124 6173838 या +0124 4973838 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment