Happy IndiGo Day Sale : एयरलाइंस अक्सर नए-नए ऑफर और सस्ती फ्लाइट टिकटें पेश करती रहती हैं। इसी कड़ी में, भारत की अग्रणी एयरलाइन इंडिगो ने आज अपने 19 साल पूरे होने के खास मौके पर ‘हैप्पी इंडिगो डे सेल’ की घोषणा की है। यह सेल 10 अगस्त 2025 से 31 मार्च 2026 तक की यात्राओं के लिए मान्य होगी।
बता दें कि बुकिंग 3 अगस्त 2025 को 00:01 बजे से 6 अगस्त 2025 को 23:59 बजे तक खुली रहेगी। इंडिगो की यह विशेष सेल अपने ग्राहकों के साथ इस अवसर का जश्न मनाने और वर्षों से उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त करने का एक तरीका है।
₹1219 में फ्लाइट टिकट उपलब्ध
इंडिगो की नई सेल के तहत, सभी सुविधाओं सहित एकतरफ़ा किराया घरेलू उड़ानों के लिए ₹1,219, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹4,319 और इंडिगो स्ट्रेच के लिए ₹9,919 से शुरू होता है। यह सेल विशेष रूप से इंडिगो के AI-संचालित सहायक, 6Eskai का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए 3 अगस्त, 2025 को इंडिगो वेबसाइट या उसके मोबाइल एप्लिकेशन पर और उसके बाद 4 अगस्त, 2025 से अन्य सभी चैनलों पर उपलब्ध होगी।
सस्ते टिकटों के अलावा और क्या-क्या ऑफर हैं?
इंडिगो की नई सेल में सस्ते किरायों के अलावा, ग्राहक कई अन्य ऑफ़र का भी लाभ उठा सकते हैं जो उनके समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाएंगे:
चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मानक सीट चयन ₹19 से शुरू
घरेलू उड़ानों में अतिरिक्त लेगरूम वाली XL सीटें ₹500 से शुरू
घरेलू उड़ानों में प्रीपेड अतिरिक्त सामान पर 50% तक की छूट और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 15, 20 और 30 किलोग्राम के स्लैब पर
चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में फ़ास्ट फ़ॉरवर्ड पर 50% तक की छूट
चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट पर 30% तक की छूट
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए ₹999 में शून्य रद्दीकरण योजना