EPFO: कर्मचारी अब बिना पोर्टल में लॉगिन किए भी अपना प्रोविडेंट फंड (PF) बैलेंस चेक कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) इसके लिए दो आसान सर्विस देता है। पहली मिस्ड कॉल और दूसरी SMS सर्विस। ये सर्विस उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद हैं, जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। वे डिजिटल पोर्टल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, वह सभी मिस्ड कॉल और SMS के जरिये EPF बैलेंस जान सकते हैं।
मिस्ड कॉल से PF बैलेंस चेक करें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें। कॉल अपने आप कट जाएगी और कुछ ही समय में आपको SMS के जरिए PF बैलेंस और आखिरी योगदान की जानकारी मिल जाएगी। यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है।
नकारी किसी अन्य भाषा में पाना चाहते हैं तो भाषा कोड को मैसेज में शामिल करें, जैसे हिंदी के लिए – EPFOHO UAN HIN। अन्य भाषा कोड हैं – पंजाबी (PUN), गुजराती (GUJ), मराठी (MAR), कन्नड़ (KAN), तेलुगु (TEL), तमिल (TAM), मलयालम (MAL), बांग्ला (BEN)।
इन सर्विस को इस्तेमाल करने के जरूरी नियम
आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए।
मोबाइल नंबर UAN से लिंक होना चाहिए।
आधार, पैन या बैंक अकाउंट में से कम से कम एक KYC डिटेल अपडेट होनी चाहिए।
UAN कैसे एक्टिव करें
EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं Activate UAN पर क्लिक करें। फिर UAN, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें। OTP आने के बाद उसे सबमिट करें और पासवर्ड सेट करें।
KYC अपडेट करने की प्रक्रिया
UAN और पासवर्ड से EPFO पोर्टल पर लॉगिन करें। Manage टैब में जाकर KYC ऑप्शन चुनें। आधार, पैन या बैंक डिटेल जोड़ें और Save पर क्लिक करें। इसके बाद आपके एम्प्लॉयर को इसे अप्रूव करना होगा। इन सुविधाओं से कर्मचारी आसानी से और बिना इंटरनेट के अपने PF अकाउंट को चेक कर सकते हैं।





