PM Modi : प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 20 जून को सीवान जिले के पंचरुखी प्रखंड के जसौली में निर्धारित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राज्य अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मंत्री विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण जिला सुमित कुमार सिंह, मंत्री स्वास्थ्य विभाग मंगल पांडेय एवं मंत्री सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग कृष्ण कुमार मंटू की उपस्थिति में बैठक बुलाई गई।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री बिहार राज्य से संबंधित लगभग 9500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
इस कार्यक्रम के सफल एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
परिवहन प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करने तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया गया।
प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सारण प्रमंडल में हो रहा है। प्रमंडल के तीनों जिले आपसी समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें।
बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।