Patna Jaynagar Vande Metro : पटना-जयनगर वंदे मेट्रो (नमो भारत) ट्रेन का सफल ट्रायल, पीएम मोदी 24 अप्रैल को करेंगे उद्घाटन.

Patna Jaynagar Vande Metro : पटना-जयनगर नमो भारत ट्रेन (वंदे मेट्रो) का ट्रायल सफल रहा. इस ट्रेन का परीक्षण मंगलवार को किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे। यह आम लोगों के लिए विशेष ट्रेन बताई जा रही है जिसमें कई आधुनिक सुविधाएं होंगी। इस ट्रेन से आप पटना से जयनगर तक सिर्फ साढ़े पांच घंटे में यात्रा कर सकते हैं।

जयनगर से पटना के बीच समय सारिणी
पटना और जयनगर के बीच ट्रेन मोकामा, फतुहा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकती है। यह ट्रेन जयनगर से सुबह 5 बजे रवाना होती है और 5:30 बजे मधुबनी पहुँचती है। यह ट्रेन सकरी स्टेशन पर सुबह 5:45 बजे, दरभंगा 6:15 बजे, समस्तीपुर 7:25 बजे, बरौनी 8:45 बजे, मोकामा 9:24 बजे तथा पटना रात्रि 10:30 बजे पहुंचेगी।

पटना से जयनगर यात्रा समय
यह ट्रेन पटना से शाम 6:05 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन शाम 6:58 बजे मोकामा, रात 8 बजे बरौनी, रात 9 बजे समस्तीपुर, रात 10:08 बजे दरभंगा, रात 10:38 बजे सकरी, रात 11 बजे मधुबनी और दोपहर 1:15 बजे जयना स्टेशन पहुंचेगी।

कितना किराया
वंदे मेट्रो ट्रेन का किराया अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि किराया 150 से 250 रुपये के बीच तय है। उनकी सभी गाड़ियां एसी चेयर कार हैं।

Leave a Comment