Patna Airport To Guwahati : पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल सुविधाएं शुरू होने से पहले दो जोड़ी नई फ्लाइट शुरू होंगी। 1 जून से एयर इंडिया एक्सप्रेस पटना से गुवाहाटी और हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट शुरू करेगी। दोनों विमानों में 180-180 सीटें हैं। इनमें से प्रत्येक में 4 बिजनेस क्लास की सीटें हैं।
1 जून से पटना एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की संख्या 9 से बढ़कर 11 हो जाएगी। गौरतलब है कि फ्लाइट संख्या IX 1252 पटना से दोपहर 3:45 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5:20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। गुवाहाटी से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या IX 1253 गुवाहाटी से शाम 6:20 बजे उड़ान भरेगी और रात 8:00 बजे पटना पहुंचेगी।
वहीं, फ्लाइट संख्या IX 1252 पटना से रात 9 बजे उड़ान भरेगी और रात 11:55 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। हैदराबाद से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या IX 1253 हैदराबाद से दोपहर 12:10 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 2:55 बजे पटना पहुंचेगी।