Patna Airport : पटना एयरपोर्ट को मिला नया टर्मिनल भवन, तैयार हुई तीन लेन की सड़कें और आधुनिक सुविधाएं.

Patna Airport : पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन में प्रवेश के लिए तीन लेन की सड़क तैयार की गई है। यह सड़क नौ मीटर चौड़ी है। नए टर्मिनल भवन में प्रवेश और निकास के लिए इतनी ही चौड़ाई की तीन लेन की सड़क बनाई गई है। आईएएस बिल्डिंग के पास यू-टर्न से वाहन नए एयरपोर्ट टर्मिनल परिसर में प्रवेश करेंगे और उसके बाद इसी तीन लेन की सड़क से वाहन ग्राउंड फ्लोर पर आगमन सेक्शन में जाएंगे और वहीं से वापस आएंगे। पहली मंजिल पर प्रस्थान सेक्शन में जाने के लिए तीन लेन की सड़क को एलिवेटेड रोड से जोड़ा गया है। प्रस्थान सेक्शन से वाहन इसी सड़क से वापस भी आएंगे।

बेसमेंट में बनी अग्निशमन और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट

नए एयरपोर्ट टर्मिनल का पूरा अग्निशमन सिस्टम और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल यूनिट इसके बेसमेंट में लगाया गया है। इससे ऊपरी दो मंजिलों पर इसके लिए अतिरिक्त जगह नहीं देनी पड़ेगी और इससे इनके इंटीरियर डिजाइनिंग पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। नए टर्मिनल में लगाए जा रहे तीन एक्स-रे बैगेज लाइन का कंट्रोल सेंटर भी बेसमेंट में लगाया गया है।

नया टर्मिनल चालू होने के बाद वर्तमान टर्मिनल को तोड़ा जाएगा। मालूम हो कि वर्तमान टर्मिनल के स्थान पर छह पार्किंग बे और चार एयरोब्रिज का निर्माण किया जाना है। यह निर्माण कार्य वर्तमान टर्मिनल के ध्वस्त होने के बाद ही शुरू होगा। नए टर्मिनल भवन को चालू किए बिना वर्तमान टर्मिनल भवन के किसी भी हिस्से को तोड़ना संभव नहीं है क्योंकि इससे एयरपोर्ट के संचालन पर असर पड़ेगा। इसलिए शुरुआत में पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल पांच पार्किंग बे और एक एयरोब्रिज के साथ काम करना शुरू करेगा।

Leave a Comment