Online Bike Taxi Service Launched : एग्रीगेटर सेवा के तहत शहर में पहली बार ऑनलाइन बाइक टैक्सी सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा 15 अगस्त से शुरू हो गई है। इस सेवा के ज़रिए लोग घर बैठे अपने मोबाइल से बुकिंग कर सकते हैं। यह बाइक सेवा आपके लिए 24*7 उपलब्ध रहेगी। यह आपको आपके घर से पिक करेगी और आपके गंतव्य तक छोड़ेगी।
इससे छात्रों, कामकाजी लोगों और अकेले यात्रा करने वालों को सुविधा होगी। साथ ही, इससे बेरोजगार लोगों को भी रोज़गार मिलेगा। अभी यह सेवा शहर के साथ-साथ नवगछिया और सुल्तानगंज में भी उपलब्ध होगी।
पिछले साल सरकार ने एग्रीगेटर सेवा के तहत पहले चरण में भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, वैशाली, सारण, मुंगेर, नालंदा, बेगूसराय, रोहतास, कटिहार, किशनगंज समेत सभी ज़िलों में यह सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत बाइक टैक्सी शुरू की गई है।
इस संबंध में रैपिडो के एग्जीक्यूटिव सौरव कुंवर ने बताया कि अभी शहर में बाइक टैक्सी शुरू की गई है। अभी इस पर प्रतिक्रिया थोड़ी कम है, लेकिन धीरे-धीरे मांग बढ़ेगी। इस महीने के अंत तक शहरवासियों को ई-रिक्शा का लाभ भी मिलने लगेगा। फिर कार कैब सेवा की योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि पिछले पाँच दिनों में 150 बाइक चालकों ने बाइक टैक्सी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जिससे रोज़ाना लगभग 250 लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती समय है, कई तरह की तकनीकी समस्याएँ आ रही हैं, जिनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पाँच दिनों में कम जागरूकता के कारण 300 से ज़्यादा बुकिंग रद्द भी हुई हैं।
उधर, एग्रीगेटर सेवा के बारे में डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि ऑनलाइन कार कैब सेवा के लिए कई बार कार संचालकों के साथ बैठकें की गईं, लेकिन किसी ने रुचि नहीं दिखाई। एक-दो कंपनियों ने सर्वे भी किया, लेकिन उन्हें वाहन मालिक नहीं मिले। अब अगर यह सेवा शुरू हो गई है तो अच्छी बात है। इसका लाभ शहरवासियों को मिलेगा।





