Igims Patna New Hospital : IGIMS में 15 अगस्त से पहले चालू होंगे दो नए अस्पताल भवन, मेडिकल सिमुलेटर व डेंटल कॉलेज को भी मंजूरी.

Igims Patna New Hospital : मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में आईजीआईएमएस शासी निकाय की बैठक हुई। इसमें बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों को 1200 बेड के नए अस्पताल भवन के शेष 300 बेड के तीन विंग और निर्माणाधीन 500 बेड के मेडिसिन ब्लॉक को अगस्त से पहले तैयार करने का निर्देश दिया गया। इन दोनों भवनों का उद्घाटन 15 अगस्त से पहले करने का लक्ष्य है।

मेडिकल सिम्युलेटर खरीदने की अनुमति

इसके अलावा क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के लिए नौ नए डॉक्टरों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इतना ही नहीं पीजी छात्रों और डॉक्टरों के कौशल को बढ़ाने के लिए जटिल सर्जरी को वास्तविकता जैसे वर्चुअल माहौल में सिखाने के लिए सिम्युलेटर खरीदने को भी मंजूरी दी गई।

यह मेडिकल सिम्युलेटर डॉक्टरों के सर्जरी कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा। इसमें डॉक्टर प्रैक्टिस के दौरान वर्चुअल मरीज की सांस, उसकी धड़कन, रक्तस्राव आदि लक्षण दिखाकर सटीक प्रैक्टिस कर सकेंगे। सिम्युलेटर के जरिए आंखों की पुतलियों और अन्य जटिल सर्जरी सिखाई जाएगी।

प्रैक्टिस के दौरान यह बिल्कुल इंसान की आंखों की तरह व्यवहार करता है। शासी निकाय की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव अमिताभ सिंह, आईजीआईएमएस के निदेशक प्रो. डॉ. बिंदे कुमार, डीन प्रो. डॉ. ओम कुमार, डॉ. राजेश कुमार तिवारी, डॉ. भीम कुमार, मनोनीत सदस्य डॉ. सुभाष प्रसाद, डॉ. राजीव रंजन और पद्मश्री से अलंकृत डॉ. विजय प्रकाश आदि उपस्थित थे।

न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर की होगी नियुक्ति

बैठक में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति को मंजूरी दी गयी। इसके अलावा फैकल्टी की प्रोन्नति, छात्रों के लिए नये छात्रावास का निर्माण, छात्रावास निर्माण के लिए बीएमएसआईसी को टेंडर देने समेत कई आदेश दिये गये।

संस्थान में नये लेक्चर हॉल के निर्माण का भी निर्णय लिया गया। वार्ड में देखभाल की निगरानी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया।

डेंटल कॉलेज शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी। संस्थान में लंबे समय से प्रस्तावित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना की जायेगी।

इसे न्यूक्लियर मेडिसिन भवन के बगल में स्थापित किया जायेगा। बता दें कि राज्य में डेंटल क्षेत्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई मात्र दो सीटों पर हो रही है। आईजीआईएमएस के सभी दंत चिकित्सा विभागों में पीजी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।

Leave a Comment