Domicile Certificate With Photo Of Dog : “डॉग बाबू” को जारी हुआ निवास प्रमाण पत्र.

Domicile Certificate With Photo Of Dog : पटना से सटे मसौढ़ी अंचल कार्यालय आरटीपीएस से एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। 24 जुलाई को आरटीपीएस काउंटर से एक पशु की तस्वीर लगाकर और उसका नाम-पता अंकित कर निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। विभागीय लापरवाही और मानकहीन कार्य को उजागर करने वाले जारी निवास प्रमाण पत्र संख्या BRCCO 2025/15933581 पर राजस्व कर्मचारी मुरारी चौहान का डिजिटल हस्ताक्षर है। प्रमाण पत्र में कुत्ता बाबू, पिता कुत्ता बाबू, माता कुटिया देवी कौलीचक वार्ड 15 मसौढ़ी अंकित है। संबंधित प्रमाण पत्र जब मसौढ़ी में चर्चा का विषय बना, तब विभागीय अधिकारियों की नींद खुली।

आनन-फानन में रविवार की शाम आरटीपीएस पोर्टल पर लोड किए गए पशु के निवास प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया और राजस्व कर्मचारी के डिजिटल हस्ताक्षर हटा दिए गए। हालांकि, एक पशु के जारी निवास प्रमाण पत्र की रद्द की गई प्रति अभी भी सर्वर पर लोड है। इस मामले में मसौढ़ी अंचल अधिकारी प्रभात रंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया है। सोमवार को सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ और साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाएगा। साइबर सेल द्वारा इसमें शामिल लोगों की पहचान की जाएगी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्यालय में तैनात कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और दोषी पाए जाने पर उन्हें प्राथमिकी अभियुक्त बनाया जाएगा।

पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। इस मामले में दोषी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन्हें निलंबित भी किया जाएगा। ताकि भविष्य में कोई ऐसी गलती करने की हिम्मत न करे।

सांसद पप्पू यादव ने क्या कहा

कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने इस निवास प्रमाण पत्र को लेकर सवाल उठाए हैं। सांसद पप्पू यादव ने x पर लिखा, ‘कुत्ता निवास प्रमाण पत्र दिखा रहा है, कोई इंसान प्रमाण पत्र नहीं दे पाया… ये है मेरा महान भारत। क्या मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय… गांजा पीकर कहाँ सो रहे थे? आधार नहीं, कुत्ता निवास प्रमाण पत्र लाया है… क्या अब उसे वोट देने का अधिकार मिलेगा?’

Leave a Comment