Darbhanga News : कक्षा से अनुपस्थित रहने वाले छात्र नहीं दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा.

Darbhanga News : सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षा में उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने वाले बच्चों को बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी।

इन कक्षाओं के अधिकांश विद्यार्थी स्कूल नहीं जाते हैं। आमतौर पर इन कक्षाओं के विद्यार्थी नामांकन के बाद स्कूल जाने में रुचि नहीं लेते हैं। वे स्कूल जाने के बजाय कोचिंग या निजी ट्यूशन के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में व्यस्त रहते हैं। उन्हें स्कूल की कक्षा से कोई मतलब नहीं होता। कई विद्यार्थी स्कूलों में दाखिला लेकर पटना, दिल्ली, कोटा समेत देश के अन्य स्थानों पर कोचिंग लेते हैं। वे सिर्फ परीक्षा और प्रैक्टिकल के लिए समय-समय पर स्कूल जाते हैं। अब सीबीएसई ने इस पर सख्त रुख अपनाया है। कक्षा संचालन में उपस्थिति को लेकर दो अहम फैसले लिए गए हैं। कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है और निरीक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। स्कूलों ने उपस्थिति अनिवार्य की

इस बीच, जिले के सीबीएसई संबद्ध स्कूलों के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार को जीसस एंड मैरी एकेडमी में एचएम डॉ. मधुरिमा सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्कूल में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया कि अगली कक्षा में प्रोन्नति और सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। इससे कम उपस्थिति वाले या सीबीएसई अधिकारियों के निरीक्षण के दिन अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर स्कूल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

अभिभावकों और विद्यार्थियों का सहयोग जरूरी- हीरा झा

बैठक के संयोजक महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष हीरा कुमार झा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो। इसके लिए अभिभावकों और विद्यार्थियों का सहयोग जरूरी है। बैठक में रोज पब्लिक स्कूल के उपनिदेशक अमन अनुराग, वुडवाइन मॉडर्न स्कूल की एचएम डॉ नसरीन नवाब, डीपीएस के निदेशक शोएब अहमद खान, ज्ञान भारती के एचएम अभिषेक गुप्ता, हैरो इंग्लिश स्कूल के एचएम शैलेंद्र झा, पब्लिक स्कूल बेला के निदेशक राहुल मिश्रा, एनवी इंग्लिश एकेडमी के निदेशक डॉ भरत कुमार सिंह, डॉन बॉस्को स्कूल के एचएम मोहम्मद मौजूद थे। फहद आब्दी, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल के निदेशक रियाज अली खान, मास इंटरनेशनल स्कूल की एचएम अनुपम कुमारी झा, कैप्टन इंटरनेशनल स्कूल के एचएम नदीम इकबाल, गांधी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के एचएम हरे राम चौधरी, बाल कल्याण पब्लिक स्कूल के निदेशक रूपेश कुमार मिश्रा, संस्कार वैली के निदेशक मृत्युंजय कुमार, एसएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिनिधि सुरेश कुमार, संतोबा इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष घनश्याम चौधरी, श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के निदेशक नवलेश कुमार चौधरी, एंजेल हाई स्कूल के निदेशक उमर खान, सल्फिया स्कूल के निदेशक इस्माइल खुर्रम, मदर टेरेसा एकेडमी एचएम धर्मवीर सिंह, अमन एकेडमी के निदेशक सलमान खान, शारदा शिक्षण संस्थान के निदेशक चन्द्रशेखर झा, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रतिनिधि दीनानाथ प्रसाद मौजूद थे.

Leave a Comment