Bihar Vote Adhikar Yatra : विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के विरुद्ध जनजागरण के उद्देश्य से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में रविवार से “मतदाता अधिकार यात्रा” शुरू हो रही है।
25 जिलों से होते हुए पटना पहुँचेगी यात्रा
यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 16 दिनों में 25 जिलों से होते हुए पटना पहुँचेगी। इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक रैली के साथ होगा।
इस दौरान राहुल-तेजस्वी अपनी संभावनाओं के आधार पर जनमत को लुभाने की कोशिश करेंगे। एसआईआर एक बड़ा मुद्दा है, इसलिए एक बार फिर उन क्षेत्रों में जनाधार जागृत किया जा रहा है जहाँ पिछले विधानसभा चुनावों के साथ-साथ हालिया लोकसभा चुनावों में महागठबंधन का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा था।
इस यात्रा में भाकपा-माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे। इस 16 दिवसीय यात्रा में तीन दिन (20, 25, 31 अगस्त) का अवकाश है।
राहुल इन तीनों तारीखों पर बिहार से बाहर रहेंगे। यात्रा के बाकी दिनों में वे संभवतः बिहार में ही रहेंगे। यानी वे लगभग 13 दिन बिहार में रहने वाले हैं।
राजनीति में राहुल का लगातार इतने दिनों तक बिहार में रहने का यह पहला उदाहरण होगा। महागठबंधन के लिए बिहार चुनाव की अहमियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। इसीलिए राजद और कांग्रेस इस यात्रा की सफलता के लिए जी-जान से जुटे हैं।
तेजस्वी ने यात्रा के लिए एक प्रचार गीत भी लॉन्च किया है। इसमें तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में जीत की कामना की गई है।
इस 16 दिवसीय यात्रा में राहुल-तेजस्वी दक्षिण बिहार होते हुए उत्तर बिहार का दौरा करेंगे और अंत में राजधानी में एक मंच से विजय के नारे लगाएंगे। तब तक वे 25 जिलों में 1300 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके होंगे।
उनके साथ आने वाला समूह SIR के साथ अन्य मुद्दों पर भी जनता की राय जानता रहेगा। अगर जनहित के साथ-साथ महागठबंधन के फायदे की बात होगी तो उसे संयुक्त संकल्प पत्र में जगह दी जायेगी.
इन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा : रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, पटना.
यात्रा मार्ग: 17 अगस्त: सासाराम, डेहरी ऑन सोन, रोहतास.
18 अगस्त : कुटुंबा, औरंगाबाद, देव, गुरारू.
19 अगस्त: पुनामा वजीरगंज, गया, नवादा, बरबीघा।
20 अगस्त: ब्रेक डे.
21 अगस्त: तीन मोहानी दुर्गा मंदिर, शेखपुरा से सिकंदरा, जमुई होते हुए मुंगेर तक.
22 अगस्त : चंदरबाग चौक मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक.
23 अगस्त: पूर्णिया से बरारी, कुर्सेला होते हुए कोढ़ा और कटिहार.
24 अगस्त : खुश्कीबाग, पूर्णिया से चांदनी चौक, नरपतगंज होते हुए अररिया.
25 अगस्त: ब्रेक डे.
26 अगस्त: हुसैन चौक, सुपौल से दरभंगा, फुलपरास, सकरी, मधुबनी।
27 अगस्त: गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढी.
28 अगस्त: रीग रोड, सीतामढी से पश्चिम चंपारण होते हुए मोतिहारी तक।
29 अगस्त: बेतिया, पश्चिम चंपारण से गोपालगंज होते हुए सीवान तक.
30 अगस्त : छपरा से आरा.
31 अगस्त: ब्रेक डे.
1 सितंबर: पटना में रैली.





