Banka News : कटोरिया में जर्जर सड़कों पर चोटिल हो रहे पैरों को जल्द ही राहत मिलेगी। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कुल चार दर्जन ऐसी जर्जर सड़कों को चिन्हित किया गया है, जिनका सुदृढ़ीकरण व प्रबंधन किया जाएगा। जिसमें से जयपुर क्षेत्र की 16 सड़कें ही शामिल हैं।
सबसे खराब स्थिति झारखंड सीमा को जोड़ने वाली सड़कों की हो गई है। जिस पर बरसात के दिनों में लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। मुर्गी चौक से खैरखूंटी गांव तक झारखंड सीमा को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है।
सड़कों पर बने तालाबनुमा गड्ढों में जमा पानी को पार कर घर जाना राहगीरों के लिए जंग जीतने जैसा है। यही स्थिति जयपुर जमदाहा रोड से नारायणपुर बाइपास होते हुए झारखंड सीमा को जोड़ने वाली सड़क की हो गई है। अगर विभागीय देखरेख में गुणवत्ता के साथ सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य पूरा कर लिया जाए, तो निश्चित रूप से कटोरिया के लोगों को जर्जर सड़कों से राहत मिलेगी।
कटोरिया में कुल 48 सड़कों के सुदृढ़ीकरण की पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कई जगहों पर काम शुरू भी हो गया है। निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ लक्ष्य प्राप्ति करना विभाग की प्राथमिकता है।सत्येंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग-2, बांका। सड़क का नाम एवं प्राक्कलन (लाख में)
चिरैयामोड़ से दिग्धिबांध – 144.24
कुल्हड़िया से कटहारा – 204.21
मुर्गी चौक से झारखंड सीमा – 285.78
पिपराडीह से बहरांकोल – 96.28
चरकापत्थर से मुकुंद – 184.24
ऊपर चक मढि़या से इंदुदित से चिरैया मोड़ – 89.98
जमदाहा से घुठिया- 93.34
बालुकुरा रोड – 111.35
जमदाहा से रंगापतार – 91.75
जयपुर जंदार रोड से बरदबेहरा – 417.19
नारायणपुर से शेखाबांध – 198
जयपुर आरईओ रोड से झारखंड सीमा – 137.5
लक्ष्मीपुर से लक्ष्मीपुर गांव – 233.14
मेधा को करझोसा – 29.679
जमदाहा जयपुर रोड से सरुवा गांव – 34.853
तेनगरिया कारी हिल से गीदमड़वा – 38.232





