Participated In Agniveer Recruitment Rally : गौतमबुद्धनगर और शामली के युवाओं की अग्निवीर भर्ती रैली शुरू.

Participated In Agniveer Recruitment Rally : गौतमबुद्धनगर और शामली के युवा अग्निवीर बनने के लिए जिले में पहुंच गए हैं। आज वे नुमाइश मैदान में बने पक्के ट्रैक पर दौड़ेंगे और उसके बाद चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा देंगे। गुरुवार को भी सेना के जवान भर्ती की तैयारियों में जुटे रहे। पहले दिन की भर्ती के लिए 985 युवा पंजीकृत हैं।

जिले में अग्निवीर भर्ती रैली चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में होगी। गुरुवार को सेना के जवानों ने युवाओं को दौड़ लगवाने सहित शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी कर लीं। पहले दिन गौतमबुद्धनगर और शामली के युवा दौड़ के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी हिस्सा लेंगे। युवाओं को कंपनी बाग से नुमाइश मैदान में प्रवेश दिया जाएगा। इस बार युवाओं को पक्के ट्रैक पर दौड़ने का मौका मिल रहा है। इसकी वजह यह है कि पिछले वर्षों में हुई सेना भर्ती में बारिश के कारण जलभराव होने से स्टेडियम कीचड़मय हो गया था। युवाओं को पक्के ट्रैक पर चार राउंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी है।

गुरुवार देर रात तक शामली और गौतमबुद्धनगर के युवा अग्निवीर बनने के लिए जिले में पहुंच गए। विकास भवन, कंपनी बाग, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड पर युवाओं का ठहराव हो रहा है। भर्ती रैली के चलते जाट कॉलोनी के नागरिकों को मेरठ रोड पहुंचने के लिए महावीर चौक, बिजलीघर, आर्य समाज रोड, मीनाक्षी चौक होते हुए जाना पड़ा।

भर्ती के लिए रेल मंत्रालय ने दो विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जो गाजियाबाद से सहारनपुर तक जाएंगी। यह ट्रेन गाजियाबाद से सुबह 11:06 बजे रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि दूसरी ट्रेन गाजियाबाद से चलकर सुबह 11:18 बजे मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि अग्निवीर भर्ती तक दोनों ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

अग्निवीर भर्ती के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीडीओ कंदरकर कमल किशोर देशभूषण ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भर्ती स्थल का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को देखा और सैन्य अधिकारियों से कहा कि अगर कोई समस्या है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा।

Leave a Comment