Jharkhand Train Cancel : 1 से 7 सितंबर तक ट्रेन परिचालन पर असर, कई रद्द, कई लेट.

Jharkhand Train Cancel  : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित होगा।

रेलवे ने सितंबर के पहले सप्ताह के लिए कई ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। इस दौरान कई मेमू पैसेंजर ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि दर्जनों एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले ही टर्मिनेट करके दूसरे स्टेशनों से चलाया जाएगा।

इसके अलावा, दुरंतो, उत्कल और साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में भी बड़ा बदलाव किया गया है और इन्हें घंटों की देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए यात्रा शुरू करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, आद्रा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के लिए ट्रेनों के संचालन को नियंत्रित करना आवश्यक हो गया है।

इसके तहत 1 सितंबर से 7 सितंबर तक ट्रेनों को रद्द करने, रूट छोटा करने और समय में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है, ताकि कार्य सुचारू और सुरक्षित रूप से पूरा हो सके। रेलवे ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है।

ये पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी

विकास कार्यों के कारण, कुछ मेमू पैसेंजर ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर 1 सितंबर से 7 सितंबर, 2025 तक नहीं चलेगी।

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर भी 7 सितंबर, 2025 को रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के रद्द होने से रोज़ाना यात्रा करने वाले हज़ारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इन ट्रेनों का अंतिम स्टेशन बदल दिया गया है।

कई ट्रेनें अपने निर्धारित अंतिम स्टेशन तक नहीं चलेंगी, बल्कि उन्हें रास्ते में रोककर वहीं से वापस भेजा जाएगा।

2 सितंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू को आद्रा स्टेशन पर ही रोककर यहीं से चलाया जाएगा।

इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 13503/13504 बर्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस 2, 4, 5 और 7 सितंबर को केवल एनएससीबी गोमो तक जाएगी और वहीं से वापस आएगी। ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस 1 से 5 सितंबर और 7 सितंबर तक बोकारो स्टील सिटी तक ही सीमित रहेगी।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों देरी से चलेंगी

इस दौरान, कई महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनों के समय में बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसके कारण वे अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चलेंगी।

उत्कल एक्सप्रेस: ​​2 सितंबर को पुरी से रवाना होने वाली 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस साढ़े 6 घंटे और योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 उत्कल एक्सप्रेस भी साढ़े 6 घंटे देरी से चलेगी।

साउथ बिहार एक्सप्रेस: ​​2 सितंबर को आरा से दुर्ग जाने वाली 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से रवाना होगी, जबकि 3 सितंबर को दुर्ग से आरा जाने वाली 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस साढ़े 6 घंटे की देरी से रवाना होगी।

दुरंतो एक्सप्रेस: ​​3 सितंबर को हावड़ा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जाने वाली 12262 दुरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से रवाना होगी।

दरभंगा एक्सप्रेस: ​​2 सितंबर को सिकंदराबाद से दरभंगा जाने वाली 17007 दरभंगा एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी।

अन्य ट्रेनें: इनके अलावा बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस 7 सितंबर को 90 मिनट की देरी से चलेगी, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 2 और 6 सितंबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी और खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 4, 5 और 7 सितंबर को 120 मिनट की देरी से चलेगी।

Leave a Comment