Shreyas Iyer : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप टी20 टीम में नहीं चुने गए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है। वहीं, सूर्य कुमार यादव के बाद टी20 कप्तान बनने की दौड़ में शुभमन गिल सबसे आगे हैं। गिल को इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और उन्हें सूर्य की कप्तानी में एशिया कप जाने वाली टी20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। सूर्य 34 साल के हो गए हैं। आने वाले समय में जब सूर्य कप्तानी छोड़ेंगे तो गिल को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया जा सकता है।
श्रेयस भारतीय टी20 टीम में चुने जाने के करीब थे, लेकिन 15 सदस्यीय टीम दुबई ले जाने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के भविष्य को लेकर संबंधित लोगों के बीच आधिकारिक और अनौपचारिक चर्चा हुई थी। इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को कप्तान बनाने का फैसला भी लंबे समय से उनकी नेतृत्व क्षमता को देखने के बाद लिया गया था। 8 सितंबर को वह 26 साल के हो जाएँगे।
श्रेयस कब कप्तान बनेंगे
ऐसे में वह लंबे समय तक टेस्ट टीम की कमान संभाल सकते हैं। इतना ही नहीं, सूर्यकुमार 34 साल के हैं और आने वाले समय में इस फॉर्मेट में भी नए कप्तान की ज़रूरत होगी। इसी को देखते हुए गिल को टी20 में उप-कप्तान बनाया गया है। 30 साल के श्रेयस ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के पाँच मैचों में 15, 56, 79, 45 और 48 रन बनाकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने 70 वनडे मैचों में पाँच शतकों के साथ 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के समय रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान थे और गिल उप-कप्तान थे। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि देखिए, उस समय की स्थिति के हिसाब से यह फैसला लिया गया था। इस समय इतना क्रिकेट खेला जा रहा है, इसलिए कोई भी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में लगातार कप्तान के तौर पर नहीं खेल सकता। ऐसे में गिल को टेस्ट की कप्तानी सौंपी गई और साथ ही उन्हें टी20 की उप-कप्तानी देकर उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
रोहित वर्तमान में वनडे टीम के कप्तान हैं। उनकी उम्र 38 वर्ष है। दैनिक जागरण ने पहले ही लिखा था कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली वनडे सीरीज़ रोहित और विराट कोहली की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ हो सकती है। जब सूत्र से पूछा गया कि क्या श्रेयस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान होंगे, तो उन्होंने कहा कि एशिया कप के बाद इस बारे में एक बैठक होगी। संबंधित लोग रोहित और विराट से बात करके भविष्य की रणनीति बताएंगे।
ये दोनों पहले ही टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि ये दोनों अपने भविष्य को लेकर क्या फैसला लेते हैं। रोहित अपने भविष्य को लेकर क्या फैसला लेते हैं, यह तय करेगा कि श्रेयस कब कप्तान बनेंगे। यह तय है कि बीसीसीआई और टीम प्रबंधन 2027 के वनडे विश्व कप तक श्रेयस को कप्तान के रूप में देख रहे हैं।
गिल वनडे कप्तान क्यों नहीं होंगे
गिल का वनडे में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वह हाल ही में इस फॉर्मेट में उप-कप्तान भी रहे हैं, लेकिन उन्हें वनडे कप्तान के तौर पर क्यों नहीं देखा जा रहा है, इस पर सूत्र ने कहा कि देखिए, वह अभी-अभी पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ कराकर आए हैं। पहले सोचा जा रहा था कि उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया जाए, लेकिन लगातार हो रहे टूर्नामेंट्स को देखते हुए यह संभव नहीं है। एक खिलाड़ी के तौर पर तीनों फॉर्मेट में खेलना और एक कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में खेलना, दोनों अलग-अलग बातें हैं।
सूत्र ने आगे कहा कि कप्तान को कई फैसले लेने होते हैं। शारीरिक रूप से तो मजबूत होना ही होता है, मानसिक रूप से भी एकाग्र रहना होता है। अगर आप किसी को कप्तान बनाते हैं, तो आप उससे उस फॉर्मेट में लगातार खेलने की उम्मीद करते हैं। गिल अब एशिया कप में खेलेंगे। एशिया कप 28 सितंबर को खत्म होगा। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 2 से 14 अक्टूबर तक भारत में दो टेस्ट मैच खेलेगी, जिसमें वह कप्तानी करेंगे।
भारत के आगामी दौरे
एशिया कप 2025 (टी20): 9 सितंबर से 28 सितंबर
वेस्टइंडीज का भारत दौरा (दो टेस्ट): 2 अक्टूबर से 14 अक्टूबर
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (तीन वनडे, पाँच टी20): 18 अक्टूबर से 8 नवंबर
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा (दो टेस्ट, तीन वनडे, पाँच टी20): 14 नवंबर से 19 दिसंबर
वर्तमान स्थिति
टेस्ट टीम: कप्तान-गिल, उप-कप्तान-पंत
वनडे टीम: कप्तान-रोहित, उप-कप्तान-गिल
टी20 टीम: कप्तान-सूर्यकुमार, उप-कप्तान-गिल
18 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहला वनडे खेलेगी। ऐसे में गिल के कार्यभार पर भी नज़र रहेगी कि वह इसमें खेल पाएँगे या नहीं। भारत को वहाँ पाँच टी20 मैच खेलने हैं, जिनमें वह खेलेंगे। आखिरी टी-20 वहां आठ नवंबर को खेला जाएगा, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 14 नवंबर से भारत में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया में पांच टी-20 खेलने के बाद गिल को फिर तुरंत दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करनी होगी।





