Virat Kohli Debut : 18 अगस्त 2008… तारीख भले ही आम हो, लेकिन इसी दिन भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा सितारा उभरा, जिसने आने वाले सालों में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया। वो लड़का, जो सिर्फ़ 19 साल का था, मैदान पर खिलाड़ी बनकर नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर राज करने आया था। हम किसी और की नहीं, बल्कि विराट कोहली की बात कर रहे हैं।
अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले दिल्ली के इस स्टार बल्लेबाज़ ने श्रीलंका के खिलाफ़ वनडे डेब्यू करते ही अपने इरादे साफ़ कर दिए थे कि पीछे हटना उनकी फितरत में नहीं है और फिर शुरू हुआ एक ऐसा सफ़र, जो आगे चलकर “किंग कोहली” की कहानी बन गया। ठीक 17 साल पहले, आज ही के दिन विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
विराट कोहली ने आज ही के दिन टीम इंडिया के लिए अपना पहला मैच खेला था।
दरअसल, किंग कोहली (Virat Kohli International Debut) टी20I और टेस्ट दोनों ही फ़ॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, वनडे फ़ॉर्मेट में वो अब भी खेल रहे हैं। वहीं, 17 साल पहले कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उन्होंने वनडे फॉर्मेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। यह डेब्यू मैच न तो उनके लिए यादगार रहा और न ही टीम इंडिया के लिए, लेकिन उनके इस कदम ने एक नए युग की शुरुआत जरूर की।
उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। मैच में धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका के खिलाफ उस मैच (IND vs SL ODI 2008) में कोहली ने गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत की थी, जबकि आज के स्टार ओपनर रोहित शर्मा उस समय 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। गंभीर जल्दी आउट हो गए और कोहली पर दबाव आ गया।
विराट ने चौका लगाकर कुछ लय पकड़ी और 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन नुवान कुलसेकरा की अंदर आती गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए। गेंद बाहर से अंदर की ओर गई और कोहली चूक गए। इस तरह उनका पदार्पण निराशाजनक रहा। इस मैच में टीम इंडिया 8 विकेट से हार गई।
हालांकि, दिल्ली के इस युवा बल्लेबाज को मौके मिलते रहे। अपनी पहली ही वनडे सीरीज़ (कोलंबो में) में उन्होंने अर्धशतक जड़ा, जिससे चयनकर्ताओं का उन पर भरोसा बढ़ गया। लेकिन उन्हें बड़ा ब्रेक 2009 में मिला, जब श्रीलंकाई टीम भारत आई। दिसंबर 2009 में, कोहली ने कोलकाता में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
विराट कोहली का करियर टाइमलाइन
वर्ष 2002- घरेलू क्रिकेट में प्रवेश
वर्ष 2006- लिस्ट-ए करियर की शुरुआत
वर्ष 2008- पिता के निधन के बाद करियर में बदलाव
वर्ष 2008- कप्तान के रूप में अंडर-19 चैंपियन बने
वर्ष 2008- श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत
वर्ष 2010- जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण
वर्ष 2011- वनडे विश्व कप जीता और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया
वर्ष 2012- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक
वर्ष 2013- भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया
वर्ष 2014- धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तान बने
वर्ष 2017- तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बने
वर्ष 2018- ऑस्ट्रेलिया में पहली बार भारत के लिए टेस्ट सीरीज़ जीती
वर्ष 2021- भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचाया और टी20 की कप्तानी छोड़ दी टीम
वर्ष 2022- अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ पहला टी20 शतक। 2022 में टेस्ट और वनडे कप्तानी छोड़ी।
वर्ष 2023- वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाए (कुल 765 रन)
वर्ष 2024- टी20 विश्व कप का ख़िताब जीता, फिर टी20 क्रिकेट से संन्यास लिया।
वर्ष 2025- दूसरा चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास।
किंग कोहली की उपलब्धियाँ
वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक (51) लगाने वाले बल्लेबाज़।
कोहली टेस्ट में कप्तान के रूप में सर्वाधिक दोहरे शतक (7 बार) लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ हैं।
कोहली टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
कोहली दो बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं।
वह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो बार सर गारफ़ील्ड सोबर्स पुरस्कार जीता है।
विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर
विराट कोहली (Virat Kohli International Career) के बारे में बात करें तो उन्होंने कुल 27599 रन बनाए हैं। अब तक उन्होंने 550 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 82 शतक और 143 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। किंग कोहली वर्तमान में एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 302 मैचों में 14181 रन बनाए हैं।