Jamalpur to Howrah Vande Bharat Express : जमालपुर–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को आज दिखाई जाएगी हरी झंडी.

Jamalpur to Howrah Vande Bharat Express : पूर्वी रेलवे के अंतर्गत चलने वाली जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आज यानी 16 अगस्त को रवाना होगी। यह नई सेमी हाई स्पीड ट्रेन भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार है। इस ट्रेन का नियमित संचालन 17 अगस्त से शुरू होगा। जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 441 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। यह इस रूट पर अब तक की सबसे तेज़ गति वाली ट्रेन होगी। यह ट्रेन 22310/22309 नंबर के साथ चलेगी। यह शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

जमालपुर से हावड़ा तक की यात्रा के दौरान, ट्रेन आठ स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें भागलपुर, बाराहाट, मंदार हिल, हंसडीहा, नोनियात, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांतिनिकेतन शामिल हैं।

22310 जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10:05 बजे हावड़ा जंक्शन पहुँचेगी। वहीं, 22309 हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:15 बजे जमालपुर जंक्शन पहुँचेगी।

इस वंदे भारत ट्रेन में 8 डिब्बे होंगे। इसमें एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) और 7 चेयर कार (CC) शामिल हैं। कुल 590 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिनमें से EC कोच में 44 यात्री और चेयर कार में 546 यात्री बैठ सकेंगे। टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है। यात्री IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप या स्टेशन पर PRS काउंटर से टिकट खरीद सकते हैं।

AC चेयर कार (CC) के लिए 1290 रुपये देने होंगे। वहीं, एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) का किराया 2335 रुपये है।

Leave a Comment