Asia Cup 2025 : भारत-पाक मैच को लेकर शहीद की पत्नी का गुस्सा, बीसीसीआई के फैसले से दुखी परिवार.

Asia Cup 2025  : बीसीसीआई ने भले ही एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (भारत बनाम पाक) के बीच मैच के लिए हामी भर दी हो, लेकिन पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार उनके इस फैसले से नाराज़ हैं।

पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐश्वर्या द्विवेदी ने भारत-पाक मैच को मंज़ूरी देने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की है।

एशिया कप 2025: शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बीसीसीआई की आलोचना की

दरअसल, एसीसी ने एशिया कप 2025 (एशिया कप 2025 भारत बनाम पाक) का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जो 5 सितंबर से शुरू होना है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होना है। बीसीसीआई के इस मैच को मंज़ूरी देने के फैसले से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिवार निराश हैं। कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी आशान्या द्विवेदी ने न्यूज़-24 से बात करते हुए कहा,

“मैं भी इस भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार करूँगी। बीसीसीआई इसकी मेज़बानी कर रहा है, ये बहुत ज़्यादा है… हम पीड़ित हैं, जो इसे झेल रहे हैं। आप तीन महीने में भूल गए। लोग भूल जाते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये देश, ये राष्ट्र, बीसीसीआई या कोई भी हमें इतनी जल्दी भूल जाएगा। तीन महीने हो गए हैं और आप एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच कराने के लिए कैसे राज़ी हो रहे हैं? ये ग़लत है। आप हमारी भावनाओं के साथ ग़लत कर रहे हैं।”

मालूम हो कि पहलगाम हमला 22 अप्रैल 2025 को हुआ था। जहाँ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में पाँच आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों पर हमला किया था। इनमें ज़्यादातर लोग हिंदू थे, जबकि एक ईसाई पर्यटक और एक स्थानीय मुस्लिम व्यक्ति भी मारा गया था।

Leave a Comment